Site icon hindi.revoi.in

ऑस्ट्रेलिया आम चुनाव : लेबर पार्टी की एक दशक बाद वापसी, एंथनी अल्बनीज होंगे नए पीएम, स्कॉट मॉरिसन हारे

Social Share

सिडनी, 21 मई। ऑस्ट्रेलिया में शनिवार को हुए आम चुनाव में लेबर पार्टी की लगभग एक दशक बाद सत्ता में वापसी हुई है और एंथनी अल्बनीज अब देश के 31वें प्रधानमंत्री होंगे। वहीं मौजूदा प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की कंजर्वेटिव पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है।

अल्बनीज बोले – मैं देश को एकजुट करना चाहता हूं

नौ वर्षों तक विपक्ष में रहने के बाद लेबर पार्टी को चुनाव में शुरुआती बढ़त मिलते ही 59 वर्षीय अल्बनीज ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई लोगों को एक साथ लाना चाहते हैं। सिडनी में लेबर पार्टी के एक समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार देर रात अपने घर से निकलने के बाद अल्बनीज ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं देश को एकजुट करना चाहता हूं।’

अल्बनीज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि लोग एक साथ आना चाहते हैं, हमारे सामान्य हित की तलाश करना चाहते हैं, सामान्य उद्देश्य की भावना की ओर देखना चाहते हैं। मुझे लगता है कि लोगों के पास पर्याप्त विभाजन है। वे जो चाहते हैं, वह एक राष्ट्र के रूप में एक साथ आना है और मैं इसका नेतृत्व करने का इरादा रखता हूं।’

पीएम मोदी ने अल्बनीज को जीत पर दी बधाई

इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्बनीज को ऑस्ट्रेलिया चुनाव में लेबर पार्टी की जीत पर उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने बधाई संदेश में लिखा, ‘ऑस्ट्रेलियाई लेबर पार्टी की जीत और प्रधानमंत्री के रूप में आपके चुनाव के लिए आपको बधाई! मैं अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में साझा प्राथमिकताओं के लिए काम करने के लिए उत्सुक हूं।’

गौरतलब है कि अल्बनीज ने सिडनी के मैरिकविले टाउन हॉल में मतदान किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था, ‘मैं बहुत सकारात्मक हूं और आज रात अच्छे नतीजे आने की उम्मीद है।’

सिडनी के डार्लिंगहर्स्ट में दो मार्च, 1963 को जन्मे अल्बनीज 1996 में न्यू साउथ वेल्स में ग्रेंडलर से चुनाव जीतकर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई संसद की प्रतिनिधि सभा के सदस्य बने थे। उन्हें पहली बार 2001 में शैडो कैबिनेट में नियुक्त किया गया था, जहां उन्हें कई जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं। वह 2006 में मैनेजर ऑफ अपोजिशन बिजनेस चुने गए थे।

कोरोना काल में हुई गड़बड़ियां, भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप मॉरिसन के खिलाफ गए

देखा जाए तो इस चुनाव में ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की रूढ़िवादी सरकार को हटाने के लिए मतदान किया। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना काल में हुई गड़बड़ियां, भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप स्कॉट मॉरिसन के खिलाफ गए हैं। मॉरिसन को भी इस परिणम का पहले ही अंदाजा हो गया था।। उन्होंंने मतगणना की शुरुआत के साथ ही अपनी पराजय स्वीकार करते हुए अल्बनीज को अग्रमि बधाई दे दी थी।

अल्बनीज ने चुनाव से पहले ऑस्ट्रेलिया की जनता से कहा था, ‘यदि मुझे प्रधानमंत्री के रूप में सेवा करने का सम्मान मिलता है तो यह मेरा मिशन होगा और मेरी जिम्मेदारी – यह सुनिश्चित करने के लिए कि बजट में खर्च किए गए प्रत्येक डॉलर का उपयोग उत्पादकता वृद्धि को चलाने के लिए किया जाए। हमें जीवन में सुधार के उदार ऋण का भुगतान करने और सार्थक गुणवत्ता प्रदान करने की आवश्यकता है।’

Exit mobile version