नई दिल्ली, 16 फरवरी। लोकप्रिय कवि और ‘आम आदमी पार्टी’ के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि वह पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक रहे हैं और स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) का पहला पीएम बनने की चाहत भी रखते हैं।
कुमार विश्वास ने ये दावे ऐसे वक्त किए हैं, जब पंजाब में विधानसभा चुनाव के तहत 20 फरवरी को मतदान होना है। आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को राज्य में सीएम चेहरा बनाया है और सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत तक पहुंचने का दावा भी कर रही है।
‘अलगाववादियों से मदद लेने में कोई परहेज नहीं, वह हर हाल में सत्ता चाहते हैं‘
कभी अरविंद केजरीवाल के निकटस्थ रहे कुमार ने कहा, ‘एक दिन तो वह (केजरीवाल) मुझसे कहता है कि वह या तो सीएम (पंजाब का) बन जाएगा या फिर स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) का प्रधानमंत्री बन जाएगा।’
कुमार विश्वास ने कहा कि पंजाब कोई राज्य नहीं है। पंजाब एक भावना है। पूरी दुनिया में पंजाबियत एक भावना है। लेकिन केजरीवाल को अलगाववादियों की मदद लेने में भी कोई परहेज नहीं है। इसके लिए उन्होंने केजरीवाल को मना भी किया था पर उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। वह हर हाल में सत्ता चाहते हैं।
केजरीवाल से खटास के बाद कुमार विश्वास ने छोड़ी थी पार्टी
उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास कभी करीबी साथी हुआ करते थे। वर्ष 2012 में अन्ना आंदोलन के दौरान कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल साथ आए थे। आंदोलन के खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी के गठन में भी कुमार विश्वास की भूमिका अहम रही। हालांकि बाद में दोनों में खटास आ गई और कुमार विश्वास ने पार्टी छोड़ दी।