Site icon hindi.revoi.in

गुवाहाटी टेस्ट : कुलदीप ने लगभग सपाट विकेट पर भारत को दिलाई वापसी, पहले दिन दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 6-247

Social Share

गुवाहाटी, 22 नवम्बर। पहले कोलकाता और अब पर्थ में दिखे तूफान के बीच टेस्ट क्रिकेट के नए केंद्र यानी गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में माहौल तनिक सामान्य होता दिखा, जहां दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच शनिवार से सीरीज का दूसरा टेस्ट शुरू हुआ।

अंतिम सत्र में मेहमानों ने गंवाए 4 विकेट, कुलदीप के हाथ लगे 3 विकेट

दरअसल, पिच पर पहले घंटे में ध्यान देने की जरूरत थी, जो नमी सूखने के बाद लगभग सपाट हो गई और फिर यहां-वहां थोड़ा टर्न मिला। यही वजह थी कि पहले दो सत्रों में सिर्फ दो विकेट पर 156 रन बना चुके दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को तीसरे सत्र में कलाई के वामहस्त स्पिनर कुलदीप यादव (3-48) ने घेरा और भारत को वापसी दिला दी। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि अंतिम सत्र में मेहमानों ने चार विकेट गंवा दिए और कम प्रकाश के चलते जब निर्धारित से नौ ओवर पहले खेल समाप्त हुआ तो प्रोटियाज ने 81.5 ओवरों में छह विकेट पर 247 रन बनाए थे।

उल्लेखनीय है कि गेंदबाजों, खासकर स्पिनर्स के वर्चस्व वाले कोलकाता टेस्ट में भारत को सिर्फ तीन दिनों में समर्पण करना पड़ा था जबकि ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के बीच पर्थ में खेला गया एशेज सीरीज का पहला टेस्ट आज दूसरे ही दिन निबट गया, जिसमें गेंदबाजों के तूफानी प्रदर्शन के बीच ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीत हासिल कर ली।

खैर, गुवाहाटी टेस्ट की बात करें तो पिच से अभी बहुत अधिक टर्न नहीं मिल रहा है, लेकिन कोलकाता टेस्ट मैच में स्पिनरों के सामने नतमस्तक होने वाले भारतीय बल्लेबाजों के लिए इसे अच्छा संकेत नहीं माना जा सकता। इस पर भी गौर करना होगा कि दक्षिण अफ्रीका इस मैच में तीन विशेषज्ञ स्पिनरों के साथ उतरा है।

मार्करम व रिकेल्टन के बीच पहले विकेट पर 82 रनों की भागीदारी

सिक्के की उछाल जीतने वाले दक्षिण अफ्रीका ने संतोषजनक शुरुआत की थी और ओपनरद्य एडेन मार्करम (38 रन, 81 गेंद, पांच चौके) व रियान रिकेल्टन (32 रन, 85 गेंद, पांच चौके) ने 82 रनों की साझेदारी कर दी। बुमराह ने पहले सत्र के अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्करम को बोल्ड मारकर यह भागीदारी तोड़ी तो दूसरे सत्र की शुरुआत में कुलदीप ने रिकेल्टन को विकेट के पीछे कप्तान ऋषभ पंत से कैच करा दिया (2-82)।

स्टब्स व बावुमा ने तीसरे विकेट पर जोड़े 84 रन

हालांकि इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (49 रन, 112 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व कप्तान तेम्बा बावुमा (41 रन, 92 गेंद, पांच चौके) ने मेजबान गेंदबाजों का बखूबी सामना किया और दूसरे सत्र के बचे समय में बिना पृथक हुए स्कोर 165 रनों तक पहुंचा दिया। फिलहाल तीसरा सत्र शुरू होते ही रवींद्र जडेजा (1-30) ने बावुमा को मिडऑफ में यशस्वी जायसवाल से कैच करा 84 रनों की भागीदारी तोड़ दी। उधर कुलदीप ने स्टब्स को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया, जिन्हें स्लिप में राहुल ने पकड़ा। वियान मुल्डर (13 रन, 18 गेंद, दो चौके) भी ज्यादा दूर नहीं जा सके और कुलदीप के तीसरे शिकार बने।

स्कोर कार्ड

पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहे एसीए स्टेडियम में भारत ने 81 ओवरों के बाद नई गेंद ली और सिराज की पहली गेंद ही टोनी डि जॉर्जी (28 रन, 59 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के बल्ले को चूमती हुई विकेट के पीछे पंत के हाथों में सुरक्षित हो गई। इसी ओवर की पांचवीं गेंद के बाद अम्पायरों ने दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया। उस समय सेनुरन मुथुसामी 25 रन (45 गेंद, चार चौके) और काइल वेरिन एक रन पर खेल रहे थे।

ऋषभ पंत भारत के 38वें टेस्ट कप्तान

भारत के नियमित कप्तान शुभमन गिल को गर्दन में खिंचाव के कारण इस मैच से बाहर बैठना पड़ा, लिहाजा पंत को कप्तानी सौंपी गई है, जिन्होंने भारत के 38वें टेस्ट कप्तान का गौरव आर्जित किया। भारत ने अपनी अंतिम एकादश में दो बदलाव किए। गिल के स्थान पर साई सुदर्शन और अक्षर पटेल की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में लिया गया। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता टेस्ट में 30 रनों से जीत दर्ज करने वाली टीम में एक बदलाव करते हुए कोर्बिन बॉस की जगह मुथुसामी को अंतिम एकादश में शामिल किया।

Exit mobile version