Site icon hindi.revoi.in

विधानसभा उपचुनाव : कुलदीप बिश्नोई के बेटे को टिकट, भाजपा ने की 3 उम्मीदवारों की घोषणा

Social Share

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी ने देशभर की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। इनमें हरियाणा, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव प्रत्याशियों की घोषणा शामिल है। गौरतलब है कि सात विधानसभा सीटों पर वोटिंग तीन नवम्बर को होने वाली है।

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए कुलदीप बिश्नोई की मांग पूरी

भाजपा ने हरियाणा की आदमपुर सीट से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को टिकट दिया है। देखा जाए तो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए कुलदीप बिश्नोई की मांग पूरी हो गई। वह बेटे भव्य को टिकट दिए जाने के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहे थे। गत अगस्त में ही कुलदीप कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा में आए थे, जिसके चलते हरियाणा की वीआईपी आदमपुर सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।

वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने आदमपुर सीट पर सत्येंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। भाजपा में रह चुके सत्येंद्र सिंह पिछले महीने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में हरियाणा के हिसार में ‘आप’ में शामिल हो गए थे।

गोला गोकर्णनाथ से दिवंगत अरविंद गिरी के पुत्र अमन को टिकट

इधर लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ सीट से भाजपा ने पार्टी के दिवंगत विधायक अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी को मैदान में उतारा है। पिछले दिनों अरविंद गिरी के निधन की वजह से ही यह सीट खाली हुई थी। इस सीट पर पिछले चुनाव में अरविंद गिरी को टक्‍कर देने वाले विनय तिवारी को समाजवादी पार्टी ने दोबारा मौका दिया है।

उधर तेलंगाना की मुनुगोडे विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है। भाजपा ने यहां से कोमातिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है।

Exit mobile version