Site icon hindi.revoi.in

प्रथम एक दिनी – कुलदीप व जडेजा ने स्पिन मूलक पिच पर कैरेबियाई बल्लेबाजों को नचाया, भारत की आसान जीत

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

ब्रिजटाउन (बारबेडोस), 27 जुलाई। टेस्ट सीरीज अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज में भी सहज शुरुआत की और गुरुवार को यहां केनजिंग्टन ओवल में खेले गए कम स्कोर वाले पहले एक दिनी मुकाबले में 163 गेंदों के शेष रहते वेस्टइंडीज को पांच विकेट से धोकर रख दिया।

23 ओवरों में 114 पर बिखरा विंडीज, अंतिम 7 बल्लेबाज 26 रनों के भीतर लौटे

भारतीय टीम के दो वामहस्त स्पिनरों – कुलदीप यादव (4-6) और रवींद्र जडेजा (3-37) ने कैरेबियाई बल्लेबाजों को नचा कर रख दिया और एक समय 88 पर तीन विकेट वाले मेजबान दल के अंतिम सात बल्लेबाज सिर्फ 26 रनों के भीतर चले बने। इनमें पहले तीन विकेट जडेजा और उसके बाद के चार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कुलदीप के हाथ लगे। नतीजा यह हुआ कि कप्तान साई होप की एकल कोशिश (43 रन, 45 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के बीच विंडीज टीम 23 ओवरों में 114 रनों पर ही बिखर गई।

किशन के पचासे के बीच 23वें ओवर में भारत ने लक्ष्य पाया

जवाबी काररवाई में भारत ने ओपनर ईशान किशन के अर्धशतक (52 रन, 46 गेंद, एक छक्का, सात चौके) की मदद से 22.5 ओवरों में पांच विकेट पर 118 रन बना लिए। दोनों टीमों के बीच इसी मैदान पर शनिवार को दूसरा वनडे खेला जाएगा।

कम स्कोर के बावजूद भारतीय बल्लेबाजी में भी झोल दिखा

हालांकि कम स्कोर के बावजूद भारतीय बल्लेबाजी में भी झोल दिखा और किशन के साथ कप्तान रोहित शर्मा के स्थान पर पारी की शुरुआत में उतरे शुभमन गिल (सात रन, एक चौका), सूर्यकुमार यादव (19 रन, 25 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और हार्दिक पंड्या (पांच रन) अपने बल्ल का मुंह नहीं खोल सके।

स्कोर कार्ड

फिलहाल जडेजा (नाबाद 16 रन, 21 गेंद, एक चौका) और सातवें क्रम पर उतरे रोहित (नाबाद 12 रन, 19 गेंद, दो चौके) ने छठे विकेट पर अटूट 21 रनों की साझेदारी से दल की सहज जीत सुनिश्चित की। भारत ने प्रयोग के तौर पर विराट कोहली को बल्लेबाजी के लिए नहीं उतारा। वामहस्त स्पिनर गुडाकेश मोती ने वेस्टइंडीज की ओर से 26 रन पर दो विकेट चटकाए।

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का दूसरा न्यूनतम स्कोर

कैरेबियाई बल्लेबाजी की दुर्गति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि विंडीज टीम भारत के खिलाफ दूसरे न्यूनतम स्कोर पर बिखर गई। उसका न्यूनतम स्कोर 104 है, जो उसने 2018 में तिरुवनंतपुरम में बनाया था। आज कप्तान साई होप के अलावा दूसरे सर्वोच्च स्कोरर एलिक अथानाजे (22 रन, 18 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ही 20 रनों का आंकड़ा पार कर पाए।

Exit mobile version