Site icon hindi.revoi.in

धर्मशाला टेस्ट : कुलदीप व अश्विन ने अंग्रेजों को 218 रनों पर समेटा, टीम इंडिया की मजबूत शुरुआत

Social Share

धर्मशाला, 7 मार्च। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम करने के लिए दृढ़प्रतिज्ञ टीम इंडिया ने गुरुवार से यहां प्रारंभ पांचवें व अंतिम टेस्ट में अनुकूल शुरुआत की, जब वामहस्त स्पिनर कुलदीप यादव (5-72) और 100वां टेस्ट खेल रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (4-51) ने इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर समेट दी। इसके बाद मेजबानों ने एक विकेट पर 135 रन बनाने के साथ पहले दिन का समापन किया।

यशस्वी और रोहित के बीच 104 रनों की साझेदारी

सीरीज में पहले ही अपने नाम 600 से ज्यादा रन दर्ज करा चुके युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (57 रन, 58 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) व कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 52 रन, 83 गेंद, दो छक्के, छह चौके) चाय के बाद भारतीय पारी शुरू की और 124 गेंदों पर 104 रनों की ठोस शतकीय भागीदारी कर दी। हालांकि ऑफ स्पिनर शोएब अख्तर ने यशस्वी को बेन फोक्स से स्टैम्पिंग करा दी। लेकिन शुभमन गिल (नाबाद 26 रन, 39 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने रोहित के साथ मिलकर लगभग 10 ओवरों का बचा खेल निकाल दिया। भारत अब इंग्लैंड से सिर्फ 83 रन से पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व कुलदीप ने जहां पारी में चौथी बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड के शीर्ष और मध्य क्रम को समेटा तो वहीं अश्विन ने निचले क्रम की बल्लेबाजी ध्वस्त की। रवींद्र जडेजा (1-17) को भी एक सफलता मिली। इसके साथ ही सभी 10 विकेट स्पिनरों के खाते में गए।

जैक क्रॉली इंग्लैंड के शीर्ष स्कोरर रहे

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (79 रन, 108 गेंद एक छक्का, 11 चौके) शीर्ष स्कोरर रहे। वहीं अश्विन की तरह अपना 100वां टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयर्स्टो (29 रन, 18 गेंद, दो छक्के, दो चौके), क्रॉली संग पारी की शुरुआत करने वाले बेन डकेट (27 रन, 58 गेंद, चार चौके), जो रूट (26 रन, 56 गेंद, चार चौके) और बेन फोक्स (24 रन, 42 गेंद, तीन चौके) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे।

क्रॉली व बेन डकेट के बीच 64 रनों की सर्वोच्च भागीदारी

हालांकि इंग्लैंड की शुरुआत ठीक रही थी और क्रॉली व बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर दी। लेकिन अंत में यह मेहमान टीम की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। कुलदीप ने डकेट के बाद ओली पोप (11) को आउट किया तो मेहमान टीम लंच (2-100) के लिए लौटी। सीरीज का चौथा अर्धशतक जड़ने वाले क्रॉली दूसरे सत्र में कुलदीप के शिकार हुए।

175 के स्कोर पर इंग्लैंड के 3 बल्लेबाज लौटे

एक समय इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 175 रन था। लेकिन इसी स्कोर पर लगातार तीन ओवरों में बेयर्स्टो, रूट और कप्तान बेन स्टोक्स (0) चलते बने। बेयर्स्टो को कुलदीप ने जहां विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल से कैच कराया वहीं रूट को जडेजा ने पगबाधा कर दिया जबकि स्टोक्स भी कुलदीप के साथ विकेट के सामने पाए गए (6-175)। अब बारी थी अश्विन की, जिन्होंने फोक्स के अलावा पुछल्लों को निबटाकर चाय (8-194) के बाद इंग्लिश पारी समाप्त कर दी।

देवदत्त पडिक्कल ने किया टेस्ट पदार्पण

इसके पूर्व सुबह कर्नाटक के 23 वर्षीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने टेस्ट में पदार्पण किया। दिलचस्प यह रहा कि 100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन ने पडिक्कल को टेस्ट कैप प्रदान की। 2023-24 के घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले पडिक्कल चोटिल रजत पाटीदार की जगह एकादश में आए हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया कि पाटीदार को बुधवार को यहां ट्रेनिंग के दौरान बाएं टखने में चोट लग गई। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘छह मार्च 2024 को टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान रजत पाटीदार के बाएं टखने में चोट लग गई। मैच की सुबह उनके टखने में सूजन आ गई और वह पांचवें टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।’ हालांकि रांची में चौथे टेस्ट में टीम प्रबंधन द्वारा आराम दिए जाने के बाद प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। वह आकाशदीप की जगह टीम में आए हैं।

Exit mobile version