Site icon hindi.revoi.in

केटीआर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले – ‘कांग्रेस नेता राजनीति को लेकर गंभीर नहीं, उन्हें NGO खोलना चाहिए’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

हैदराबाद, 1 जून। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामराव ने गुरुवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता को राजनीतिक दल चलाने की बजाय एक एनजीओ खोलना चाहिए क्योंकि वह कभी राजनीति को गंभीरता से नहीं लेते।

गुजरात चुनाव के दौरान भारत जोड़ो यात्रा‘ और अब अमेरिका में मोहब्बत की दुकान

केटीआर के नाम से मशहूर रामराव ने मीडियाकर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि राजनीति की तरफ राहुल गांधी की गंभीरता की कमी तब साफ नजर आई, जब उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार नहीं किया और अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ करते रहे।

कर्नाटक की जीत कांग्रेस की उपलब्धि नहीं, भाजपा की नाकामी

तेलंगाना के मंत्री रामाराव ने कहा कि कांग्रेस नेता ने गंभीर राजनीति करने की बजाय अमेरिका में ‘मोहब्बत की दुकान’ कार्यक्रम आयोजित किया। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर बीआरएस नेता ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नाकामी है और कांग्रेस का इस उपलब्धि में कोई योगदान नहीं है। कर्नाटक के लोगों ने भाजपा की अक्षमता और भ्रष्टाचार को खारिज कर दिया।’

कर्नाटक चुनाव परिणाम का तेलंगाना पर कोई असर नहीं पड़ेगा

केटीआर ने कहा, ‘कर्नाटक चुनाव परिणाम का तेलंगाना पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भारत को चुनाव और चयन की जरूरत है, अस्वीकृति की नहीं। हालांकि, दुर्भाग्यपूर्ण रूप से कर्नाटक में लोगों के पास बहुत कम विकल्प बचे थे।’

बीआरएस का एजेंडा अन्य राज्यों को तेलंगाना मॉडल दिखाना

बीआरएस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी का एजेंडा अन्य राज्यों को ‘तेलंगाना मॉडल’ दिखाना है। उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि वह पिछले 70 वर्षों में देश का विकास करने और विपक्ष के रूप में भी नाकाम है क्योंकि पार्टी ने वैकल्पिक मॉडल तैयार नहीं किया।

Exit mobile version