नई दिल्ली, 3 मई। रूस ने यूक्रेन पर राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। रूस का कहना है कि यूक्रेन ने पुतिन की हत्या करने के लिए राष्ट्रपति आवास क्रेमलिन पर ड्रोन से हमला किया। हालांकि, इस हमले में पुतिन को कोई नुकसान नहीं हुआ है और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
रूसी राष्ट्रपति को कोई नुकसान नहीं
रूस ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि पुतिन की हत्या के प्रयास में क्रेमलिन पर मंगलवार की रात दो ड्रोन से हमले किए गए। रूस ने इसे आतंकवादी हमला करार देते हुए यह भी कहा कि उसने दोनों ड्रोन को मार गिराया है।
9 मई को प्रस्तावित विक्ट्री डे परेड तय समय पर होगी
क्रेमलिन ने कहा, ‘नौ मई को प्रस्तावित विक्ट्री डे परेड से पहले हमले की कोशिश की गई है। पुतिन पर ड्रोन से हमले की कोशिश हुई। लेकिन पुतिन को इसमें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हमें जवाबी काररवाई का अधिकार है। ड्रोन हमले के बावजूद नौ मई को होने वाली विक्ट्री डे परेड तय समय पर होगी।
‘Terrorist attack’: Kremlin on unsuccessful drone strike targeting Putin’s residencehttps://t.co/kI53PTykdk pic.twitter.com/A8zJKXjBDK
— RT (@RT_com) May 3, 2023
हमले के बाद बंकर से काम करेंगे पुतिन
क्रेमलिन मीडिया के मुताबिक इस हमले के बाद पुतिन नोवो-ओगारेवो में अपने आवास में बने बंकर से ही काम करेंगे। वहीं रूस अब यूक्रेन के ड्रोन हमले का जवाब देने की तैयारी कर रहा है। वहीं, मॉस्को के मेयर ने ड्रोन की उड़ान पर बैन लगा दिया है।
रूस ने कहा – हम भी ड्रोन हमला करेंगे
इस बीच रूस के राष्ट्रपति भवन के प्रेस सचिव ने बयान जारी कर बताया कि रूस को जब भी और जहां भी हमले का मौका मिलेगा, वह हिसाब बराबर करेगा। रूस का कहना है कि यह आतंकवाद की सुनियोजित साजिश थी, जिसका मकसद पुतिन की जान लेना था।
यूक्रेन का हमले से इनकार
हालांकि पुतिन की हत्या की साजिश रचने के रूस के आरोपों पर यूक्रेन का कहना है कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। यूक्रेन ने इस हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है। जेलेंस्की के प्रेस सचिव ने कहा, ‘हमें क्रेमलिन पर रात में किए गए इन तथाकथित हमलों की कोई जानकारी नहीं है।’ राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बार-बार कहा है कि यूक्रेन अपने क्षेत्र की रक्षा करने के लिए तत्पर रहता है और दूसरों पर हमला नहीं करता।
जेलेंस्की के आवास पर हमले की मांग
वहीं रूस के सांसद ने जेलेंस्की के आवास पर मिसाइल हमले की मांग की है। क्रीमिया से सांसद मिखाइल शेरेमेट ने क्रेमलिन पर हमले के बाद मांग की है कि कीव में जेलेंस्की के आवास पर भी मिसाइल अटैक किया जाए।