Site icon hindi.revoi.in

भारत में ओमिक्रॉन का खतरा : दिल्ली में मिले 10 नए मामले, देश में आंकड़ा शतक के करीब

Social Share

नई दिल्ली, 17 दिसंबर। कोविड-19 का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दुनिया के अन्य देशों की भांति भारत में भी तेजी से फैल रहा है। अब तक 11 राज्यों में इस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। इस क्रम में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही ओमिक्रोन के 10 नए मामले सामने आए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 20 मामलों की पुष्टि, इनमें 10 मरीज डिस्चार्ज

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को बताया कि ओमिक्रॉन के 10 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ यहां कुल मामलों की संख्या अब 20 हो गई है। हालांकि इनमें से 10 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

देश के 11 राज्यों में अब तक नए वैरिएंट के 97 मामलों की पुष्टि

राष्ट्रीय आंकड़े की बात करें तो देश के 11 राज्यों में अब तक इसके 97 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि कई मरीज इससे रिकवर करके अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। गुरुवार को देशभर में ओमीक्रॉन के 14 नए मामले सामने आए थे। इनमें सबसे ज्यादा पांच नए मामले कर्नाटक में दर्ज किए गए, जबकि दिल्ली और तेलंगाना में चार ऐसे नए संक्रमण दर्ज हुए। वहीं गुजरात में एक मामला देखा गया।

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट के सबसे ज्यादा 32 केस

देखा जाए तो बीते चार दिनों से लगातार देश में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा 32 मामले महाराष्ट्र में देखे गए हैं जबकि राजस्थान में 17, दिल्ली में 20, कर्नाटक में आठ, तेलंगाना में छह, गुजरात व केरल में 5-5 और पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ व तमिलनाडु में 1-1 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

Exit mobile version