Site icon hindi.revoi.in

कोलकाता रेप-मर्डर केसः देशभर में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी

Social Share

नई दिल्ली, 17 अगस्त। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के दुष्कर्म और हत्या के मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने शनिवार को सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए गैर-आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को बंद रखने की घोषणा की है।

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर मामले में राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के विभिन्न स्थानों पर धरना एवं विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। शहर-शहर, सड़क-सड़क डॉक्टर अपने साथी के साथ रेप और हत्या के बाद न्याय की मांग रहे हैं।

सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ आज कई प्राइवेट अस्पताल भी आज 48 घंटे की स्ट्राइक पर हैं। शनिवार सुबह 6:00 से यह स्ट्राइक शुरू हो गई है। देश के सभी प्रमुख सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर नर्स हड़ताल पर 48 घंटे के लिए हैं। सभी सरकारी अस्पताल के ओपीडी सेवा बाधित है। सिर्फ इमरजेंसी के कुछ मरीज और आईसीयू में एडमिट मरीजों का ट्रीटमेंट डॉक्टर और नर्स करेंगे।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले पर केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा कि CBI जांच कर रही है और हमें उस पर भरोसा करना चाहिए। जांच ठीक से होनी चाहिए और CBI जांच ठीक से करेगी।

चंडीगढ में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने कहा कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में कनिष्ठ चिकित्सक के साथ रेप मर्डर मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निर्ममता करार देते हुए आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में गुंडा राज चरम पर है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, महिला सुरक्षित नहीं हैं एवं संविधान का गला घोंटा जा रहा है और वह अपनी जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रही है ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए देश के विभिन्न भागों में भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शन किए गए है।

Exit mobile version