Site icon Revoi.in

कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ जारी की लुकआउट नोटिस, 4 समन के बावजूद पेश नहीं हुईं

Social Share

कोलकाता, 2 जुलाई। कोलकाता पुलिस ने भाजपा की निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी की है। उन्हें एमहर्स्ट और नारकेलडांगा पुलिस थाने में पेश होने के लिए दो-दो बार समन भेजा गया, लेकिन दोनों ही बाह वह पेश नहीं हुईं। उन्होंने और ज्यादा समय मांगा है।

गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के बाद नूपुर शर्मा को भाजपा ने निलंबित कर दिया था। वहीं नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर उदयपुर में एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। वहीं महाराष्ट्र के अमरावती में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में एक मॉडल और एक अन्य व्यक्ति को हत्या की धमकी दी गई है।

इस बीच शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को फटकार लगाते हुए कहा है कि नूपुर शर्मा के बयान के चलते पूरे देश में आग लग गई है। उन्हें टीवी पर आकर माफी मांगनी चाहिए। वहीं इसके बाद सीजेआई जस्टिस एनवी रमना के समक्ष एक पत्र याचिका दाखिल सुप्रीम कोर्ट द्वारा नूपुर शर्मा के ऊपर की गई टिप्पणी वापस लेने की मांग की गई है। इस याचिका में कहा गया कि इस तरह की टिप्पणी के बाद नूपुर शर्मा की जान को खतरा पैदा हो गया है।

नूपुर पर दर्ज हैं कोलकाता के 10 थानों में एफआईआर

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा को नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन ने इससे पहले 20 जून को पेश होने के लिए कहा था। वहीं एमहर्स्ट स्ट्रीट पुलिस थाने ने इसके पहले 25 जून को उन्हें समन जारी कर तलब किया था। लेकिन दोनों ही मामलों में उन्होंने आने से मना कर दिया था। उनके खिलाफ कोलकाता के 10 पुलिस थानों में शिकायत दर्ज है।