Site icon Revoi.in

आईपीएल -17 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार जीती ट्रॉफी, एकतरफा फाइनल में SRH को 8 विकेट से शिकस्त दी

Social Share

चेन्नई, 26 मई। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 10 वर्षों से चला आ रहा खिताबी सूखा अंततः खत्म किया और रविवार की रात यहां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के एकतरफा खिताबी मुकाबले में 57 गेंदों के शेष रहते सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आठ विकेट के बड़े अंतर से हराने के साथ तीसरी बार ट्रॉफी पर अपना नाम लिखा लिया।

श्रेयस एंड कम्पनी ने 29 ओवरों में ही निबटा दिया मुकाबला

सच पूछें तो एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में एसआरएच के पक्ष में सिर्फ सिक्का ही गिरा क्योंकि उसके बाद सब कुछ केकेआर के अनुकूल रहा और 29 ओवरों में ही मुकाबला निबट गया। इस क्रम में मिशेल स्टार्क (2-14) ने शुरुआत में ही ऐसा झटका दिया कि पैट कमिंस की टीम 18.3 ओवरों में 113 रनों पर ही बिखर गई। इसके बाद वेंकटेश अय्यर के तूफानी पचासे (नाबाद 52 रन, 26 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) की मदद से केकेआर ने 10.3 ओवरों में ही 114 रन बना लिए।

गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2012 व 14 में उपाधि जीती थी

इसमें कोई दो राय नहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के मालिकाना हक वाले केकेआर की इस खिताबी जीत से सबसे ज्यादा खुश मौजूदा मेंटर गौतम गंभीर हुए होंगे, जिन्होंने अपनी कप्तानी में दो बार (2012 व 2014) में टीम को सर्वजेता बनाया था। हालांकि 2021 में केकेआर को इसी मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से पराजय के बाद उपजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा था।

स्टॉर्क व अरोड़ा ने सनराइजर्स को दिया गहरा झटका

मुकाबले की बात करें तो स्टार्क ने पहले ही ओवर में एसआरएच को ऐसा झटका दिया कि उससे टीम कभी भी उबर नहीं सकी। स्टार्क व वैभव अरोड़ा ने शुरुआती दो ओवरों में दो खतरनाक बल्लेबाजों क्रमशः अभिषेक शर्मा (2) व ट्रेविस हेड (0) को चलता कर दिया तो राहुल त्रिपाठी (9) चौथे ओवर में स्टार्क के दूसरे शिकार बन गए (3-21)।

स्कोर कार्ड

इसके बाद एसआरएच की दुर्गति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि सर्वोच्च स्कोरर कप्तान पैट कमिंस (24 रन, 19 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ही टीम को 100 के पार पहुंचा सके जबकि दहाई की संख्या में पहुंचे तीन अन्य बल्लेबाज एडेन मार्करम (20 रन, 23 गेंद, एक छक्का, एक चौका), हेनरिक क्लासेन (16 रन, 17 गेंद, एक चौका) व नीतीश कुमार रेड्डी (13 रन, 10 गेंद, एक छक्का, एक चौका) रहे। केकेआर के लिए सभी छह गेंदबाजों ने विकेट निकाले। इनमें सर्वाधिक तीन विकेट आंद्रे रसेल के हाथ लगे और स्टार्क के अलावा हर्षित राणा ने भी दो विकेट लिए।

वेंकटेश अय्यर ने जड़ा मैच जिताऊ पचासा, गुरबाज संग जोड़े 91 रन

कमजोर लक्ष्य के सामने केकेआर को भी पहला आघात दूसरे ओवर में लगा, जब सुनील नरेन (छह रन, दो गेंद, एक छक्का) पैट कमिंस के शिकार बन गए। लेकिन इसके बाद उतरे वेंकटेश अय्यर ने ओपनर रहमानुल्ला गुरबाज (39 रन, 32 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) संग सिर्फ 45 गेंदों पर 91 रनों की साझेदारी कर दी। शहबाज अहमद ने नौवें ओवर में गुरबाज को लौटाया तो वेंकटेश ने कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद छह रन, तीन गेंद, एक चौका) संग मिलकर जीत की औपचारिकता पूरी की।

मौजूदा सत्र में केकेआर से तीनों मुलाकातों में हैदराबाद की पराजय हुई

देखा जाए तो आईपीएल के इस सत्र में दोनों टीमों की यह तीसरी मुलाकात रही। अपने पहले ही मैच में दोनों टीमों का आमना-सामना 23 मार्च को कोलकाता में हुआ था, तब केकेआर को चार रन की जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा था। लेकिन गत 21 मई को अहमदाबाद में खेले गया पहला क्वालीफायर कलकतिया टीम ने बड़ी आसानी से आठ विकेट से जीत लिया था और अब आज भी उसी अंतर से मैच का फैसला हुआ। मजेदार यह रहा कि क्वालीफायर में भी हेड खाता नहीं खोल सके थे और अभिषेक सिर्फ तीन रन बना सके थे।

सुनील नरेन के नाम प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड

फाइनल में शुरुआती दो बड़े विकेट के निकालने के साथ दो कैच पकड़ने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ स्टार्क के अलावा अन्य पुरस्कारों की बात करें तो सुनील नरेन ‘प्लेयर ऑफ द सिरीज’ अवार्ड जीतने में सफल रहे। उन्होंने पूरे सत्र के दौरान 12 मैचों में 488 रन बनाने के साथ 17 विकेट भी लिए। लीग चरण में केकेआर के अंतिम दो मैच बारिश से धुल गए थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विराट कोहली के नाम ‘ऑरेंज कैप’ रही, जिन्होंने 15 मैचों में सर्वाधिक 741 रन बनाए। वहीं 14 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल ने ‘पर्पल कैप’ पर नाम लिखाया।