पुणे, 14 मई। कैरेबियाई दिग्गज आंद्रे रसेल का हरफनमौला प्रदर्शन (नाबाद 49 रन, 28 गेंद, चार छक्के, तीन चौके और 22 रन देकर तीन विकेट) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए निर्णायक साबित हुआ, जिसने शनिवार को यहां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लीग मैच में 54 रनों की जीत के सहारे न सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से पिछली पराजय का हिसाब चुकता किया वरन प्लेऑफ में प्रवेश का उसका समीकरण भी बिगाड़ कर रख दिया।
6⃣th victory of the #TATAIPL 2022 for @KKRiders! 👏 👏
The @ShreyasIyer15-led unit register their second win on the bounce as they beat #SRH by 54 runs to bag 2⃣ more points. 👌 👌 #KKRvSRH
Scorecard 👉 https://t.co/BGgtxVmUNl pic.twitter.com/A98elu6lIK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2022
आंद्रे रसेल के हरफनमौला खेल से केकेआर की बांछें खिलीं
केकेआर ने एमसीए स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए रसेल के अलावा अन्य बल्लेबाजों के छिटपुट अंशदानों से छह विकेट पर 177 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में एसआरएच की टीम रसेल व टिम साउदी (2-23) सहित अन्य गेंदबाजों की मारक गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 123 रनों तक ही पहुंच सकी।
केकेआर छठे स्थान पर पहुंचा, एसआरएच की लगातार पांचवीं पराजय
आईपीएल के 15वें सत्र में 61वें मैच के बाद केकेआर 13 मैचों में लगातार दूसरी और कुल छठी जीत के बाद 12 अंक लेकर जहां छठे स्थान पर जा पहुंचा है वहीं 12मैचों में लगातार पांचवीं पराजय के बाद एसआरएच 10 अंकों के साथ आठवें स्थान पर लुढ़का हुआ है।
Here's a look at the Points Table after Match No. 6⃣1⃣ of the #TATAIPL 2022 👇 #KKRvSRH pic.twitter.com/720DUVnT40
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2022
हालांकि दोनों टीमें बचे मैचों से अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकती हैं, लेकिन प्लेऑफ में प्रवेश की दोनों की उम्मीदें कमजोर पड़ चुकी हैं क्योंकि अंक तालिका की तीसरे व चौथे स्थान की टीमें – राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) पहले ही 14-14 अंक लेकर बैठी हुई हैं। एसआरएच आज का मैच जीतने की स्थिति में अधिकतम 16 अंकों तक जाने की पोजीशन में रहता, लेकिन केकेआर ने उसका खेल बिगाड़ दिया।
एसआरएच की ओर से अभिषेक व मार्करम ही थोड़ा दम दिखा सके
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने सनराइजर्स के लिए ओपनर अभिषेक शर्मा (43 रन, 28 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व चौथे क्रम पर उतरे एडेन मार्करम (32 रन, 25 गेंद, तीन छक्के) को छोड़ अन्य बल्लेबाज विपक्षी आक्रमण का मजबूती से सामना नहीं कर सके। 12वें ओवर में तीसरे बल्लेबाज के रूप में अभिषेक लौटे तो स्कोर 72 रन था, लेकिन इसके बाद 49 गेंदों पर सिर्फ 51 रन जुड़ सके।
इसके पूर्व केकेआर की पारी में वेंकटेश अय्यर (7) भले ही दूसरे ओवर में लौट गए, लेकिन अजिंक्य रहाणे (28 रन, 24 गेंद, तीन छक्के) व नीतीश राणा (26 रन, 16 गेंद, तीन छक्के,
बिलिंग्स व रसेल के बीच 63 रनों की मजबूत साझेदारी
फिलहाल सैम बिलिंग्स (34 रन, 29 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) का साथ देने उतरे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रसेल ने ताबड़तोड़ प्रहारों से रंग जमा दिया। रसेल के साथ 44 गेंदों पर 63 रनों की भागीदारी के बाद बिलिंग्स 19वें ओवर में लौटे तो स्कोर 157 रन था। लेकिन अंतिम ओवर में वाशिंगटन ने 20 रन लुटा दिए, जिसमें रसेल के तीन छक्के शामिल थे।
मौजूदा सत्र का अंतिम डबल हेडर आज
इस बीच रविवार को मौजूदा सत्र का अंतिम डबल हेडर देखने को मिलेगा, जब अंक तालिका की दोनों शीर्ष टीमें जलवा बिखेरने उतरेंगी। इनमे गुजरात टाइटंस वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत से जहां पहले स्थान पर अपनी पोजीशन और मजबूत करना चाहेगा वहीं ब्रेबोर्न स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) और राजस्थान रॉयल्स के बीच प्लेऑफ टिकट के लिए रोमांचक कश्मकश होगी।