अहमदाबाद, 21 मई। लीग चरण में शीर्षस्थ रहते हुए टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के प्लेऑफ का टिकट पाने वाले दो बार के पूर्व चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मंगलवार को यहां खेले गए पहले क्वाफालीयर में भी अपना पराक्रम जारी रखा और 38 गेंदों के शेष रहते सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आठ विकेट की बड़ी शिकस्त देने के साथ चौथी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया।
🥁 We have our first FINALIST of the season 🥳
𝗞𝗼𝗹𝗸𝗮𝘁𝗮 𝗞𝗻𝗶𝗴𝗵𝘁 𝗥𝗶𝗱𝗲𝗿𝘀 💜 are one step closer to the ultimate dream 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/U9jiBAlyXF#TATAIPL | #KKRvSRH | #Qualifier1 | #TheFinalCall pic.twitter.com/JlnllppWJU
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2024
सच पूछें तो कहीं से लगा ही नहीं कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्लेऑफ के पहले मैच में शीर्ष दो टीमों के बीच मुकाबला हो रहा है। लीग चरण के अपने पहले मैच में इसी केकेआर के खिलाफ 200 से ज्यादा रन खड़ा करने के बाद चार रनों की संघर्षपूर्ण पराजय देखने वाले एसआरएच ने सिर्फ टॉस ही जीता, उसके बाद सब कुछ केकेआर के पक्ष में घटित हुआ।
What a memorable 𝗞𝗻𝗶𝗴𝗵𝘁 for the men in purple 💜
Unbeaten half-centuries from Venkatesh Iyer 🤝 Shreyas Iyer
The celebrations continue for the final-bound @KKRiders 😎
Scorecard ▶️ https://t.co/U9jiBAlyXF#TATAIPL | #KKRvSRH | #Qualifier1 | #TheFinalCall pic.twitter.com/xBFp3Sskqq
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2024
मिचेल मार्श एंड कम्पनी ने एसआरएच को 159 पर समेटा
इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मिचेल मार्श (3-34) की अगुआई में गेंदबाजों ने राहुल त्रिपाठी के अर्धशतकीय प्रयास (55 रन, 35 गेंद, एक छक्का, सात चौके) के बावजूद एसआरएच को 19.3 ओवरों में सिर्फ 159 रनों पर समेट दिया।
श्रेयस-वेंकटेश ने 97 रनों की अटूट भागीदारी से केकेआर की जीत आसान बनाई
उसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 58 रन, 24 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) व वेंकटेश अय्यर (नाबाद 51 रन, 28 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी और उनके बीच तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 44 गेंदों पर हुई अटूट 97 रनों की सझेदारी से केकेआर ने 13.4 ओवरों में दो विकेट पर 164 रन बना लिए।
कलकतिया टीम 26 मई को चेन्नई में खेलेगी फाइनल
मौजूदा मेंटर गौतम गंभीर की कप्तानी में वर्ष 2012 व 2014 में ट्रॉफी चूमने वाली कलकतिया टीम अब चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 26 मई को तीसरी बार ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगी, जहां उसे अंतिम बार 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स से फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि इस बार सीएसके लीग चरण में पांचवें स्थान पर रहकर बाहर हो गया।
The last time KKR played a final in Chennai 😏 pic.twitter.com/NZAvCzn3UW
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 21, 2024
फाइनल मुकाबले के पूर्व बुधवार को यहीं खेले जाने वाले एलिमिनेटर में लीग चरण की तीसरे व चौथे स्थान की टीमों यानी राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की मुलाकात होगी। फिर एक दिन के विश्राम के बाद एलिमिनेटर के विजेता और एसआरएच के बीच 24 मई को चेन्नई में दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा, जिससे केकेआर के अंतिम प्रतिद्वंद्वी का फैसला होगा।
5 ओवरों में हेड व अभिषेक सहित 4 बल्लेबाज लौट चुके थे
खैर, पहले क्वालीफायर की बात करें तो आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी स्टार्क को शुरुआती ओवरों में वैभव अरोड़ा (1-17) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने पहले दो ओवरों में ही शानदार लय में चल रहे सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाजों – ट्रेविस हेड (0) व अभिषेक शर्मा (0) को पैवेलियन की राह दिखा दी।
For his top-notch bowling spell, Mitchell Starc bags the Player of the Match award 🏆@KKRiders win by 8 wickets with over 6 overs to spare 🤯
Scorecard ▶️ https://t.co/U9jiBAlyXF#TATAIPL | #KKRvSRH | #Qualifier1 | #TheFinalCall pic.twitter.com/ymdfodE0Rd
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2024
ये हेड व अभिषेक ही थे, जिनकी कई धाकड़ पारियों की वजह से एसआरआच प्लेऑफ तक पहुंचा है। हालांकि हेड तो टीम के अंतिम लीग मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी खाता नहीं खोल सके थे। फिलहाल स्टार्क यहीं नहीं रुके। उन्होंने पारी के पांचवें ओवर लगातार गेंदों पर नीतिश कुमार रेड्डी (नौ रन) और शाहबाज अहमद (0) को चलता किया।
राहुल त्रिपाठी व क्लासेन के बीच इकलौती अर्धशतकीय भागीदारी
हालांकि राहुल त्रिपाठी और हेनरिक क्लासेन (32 रन, 21 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने स्थिति संभाली और 37 गेंदों पर 62 रन जोड़े। लेकिन गुगली विशेषज्ञ वरुण चक्रवर्ती (2-26) ने 11वें ओवर में क्लासेन को लौटाया तो फिर गेट खुल गया। राहुल रन गति बढ़ाने में रन आउट हुए।
अंतिम 9 ओवरों में सिर्फ 58 रन जोड़ सकी एसआरएच टीम
इसके बाद अब्दुल समद (16 रन, 12 गेंद, दो छक्के) व कप्तान पैट कमिंस (30 रन, 24 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने तेज हाथ दिखाते हुए दल को 160 के करीब पहुंचाया। कमिंस ने आखिरी विकेट के लिए विजयकांत व्यासकांत (नाबाद सात) के साथ 33 रन भी जोड़े। लेकिन अंतिम नौ ओवरों यानी 54 गेंदों पर टीम सिर्फ 58 रन जोड़ सकी।
आसान लक्ष्य का पीछा करते वक्त फिल सॉल्ट की जगह टीम में आए विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज (24 रन, 14 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व सुनील नरेन (21 रन, 16 गेंद, चार चौके) ने 20 गेंदों पर ही 44 रन जोड़कर तेज शुरुआत की। हालांकि चौथे ओवर में नटराजन ने गुरबाज को लौटाया तो सातवें ओवर में 67 के स्कोर पर कमिंस ने नरेन को खतरनाक बनने से रोका।
Skipper seals the show 😎
Shreyas Iyer & his side are going to Chennai for the ultimate battle 👏👏
Recap the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #KKRvSRH | #Qualifier1 | #TheFinalCall pic.twitter.com/ET5b8kC3hq
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2024
फिलहाल एसआरएच की यह अंतिम सफलता बनकर रह गई क्योंकि उसके बाद वेंकटेश व श्रेयस ने विस्फोटक प्रहार करते हुए गेंदबाजों के कसबल ढीले कर दिए। अटूट मैच जिताऊ शतकीय भागीदारी के बीच वेंकटेश ने 28 तो श्रेयस ने सिर्फ 23 गेंदों पर अपने पचासे पूरे किए। कमिंस ने हार नजदीक देख ट्रेविस हेड को अंतिम क्षणों में गेंदबाजी सौंप दी और 14वें ओवर में उनकी पहली चार गेंदों पर श्रेयस ने एक चौका व तीन छक्के जड़कर केकेआर की जीत सुनिश्चित की।
सोमवार का मैच : एलिमिनेटर – राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे)।