चेन्नई, 14 मई। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रविवार की रात यहां गेंद और बल्ले से जानदार प्रदर्शन के बीच टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को नौ गेंदों के शेष रहते छह विकेट की आसान शिकस्त दे दी।
𝙔𝙚𝙡𝙡𝙤𝙫𝙚! 💛
A special lap of honour filled with memorable moments ft. @msdhoni & Co. and the ever-so-energetic Chepauk crowd 🤗#TATAIPL | #CSKvKKR | @ChennaiIPL pic.twitter.com/yHntEpuHNg
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
वरुण व सुनील ने सीएसके के बल्लेबाजों को ज्यादा खुलने नहीं दिया
एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम स्पिनरद्वय वरुण चक्रवर्ती (2-36) और सुनील नराइन (2-15) के सामने छह विकेट पर 144 रनों तक जा सकी। जवाब में कप्तान नीतीश राणा (नाबाद 57 रन, 44 गेंद, एक छक्का, छह चौके) और रिंकू सिंह (54 रन, 43 रन, तीन छक्के, चार चौके) की अर्धशतकीय पारियों के बल पर 18.3 ओवरों में केकेआर ने चार विकेट पर 147 रन बना लिए।
All eyes 👀 on the 𝙋𝙤𝙞𝙣𝙩𝙨 𝙏𝙖𝙗𝙡𝙚!
At the end of Match 6️⃣1️⃣ of #TATAIPL 2023, here’s how the Points Table stands! 🙌
Which position is your favourite team on currently? 🤔 pic.twitter.com/WWqob5cAA1
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
केकेआर ने सीएसके से हिसाब चुकाया
केकेआर ने इसके साथ ही घरेलू मैदान ईडन गॉर्डन्स में सीएसके के हाथों गत 23 अप्रैल को 49 रनों से मिली शिकस्त का हिसाब भी बराबर कर दिया। इसके साथ ही केकेआर 13 मैचों में छठी जीत से 12 अंक लेकर सातवें स्थान पर पहुंच गया है। हालांकि अब भी कलकतिया टीम की कटऑफ पार करने की उम्मीदें दूसरी टीमों के खराब प्रदर्शन पर ही टिकी हैं। वहीं सीएसके की 13 मैचों यह पांचवीं पराजय थी और अब 15 अंकों के साथ प्लेऑफ में प्रवेश की उसकी उम्मीद अंतिम मैच पर जा टिकी है। यह मैच बाहर हो चुके दिल्ली कैपिटल्स से 20 मई को खेला जाना है।
.@rinkusingh235 once again demonstrated confidence with the bat & bagged the Player of the Match award 👏🏻@KKRiders clinched a 6-wicket win in Chennai 👌🏻👌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/d7m0BcEtvi #TATAIPL | #CSKvKKR pic.twitter.com/o2pWQBhMYT
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
रिंकू और नीतीश के बीच 76 गेंदों पर 99 रनों की भागीदारी
हालांकि आसान लक्ष्य के सामने केकेआर के तीन शीर्ष विकेट पांचवें ओवर में 33 रनों के भीतर ही गिर गए थे। ये तीनों ही विकेट दीपक चाहर (3-27) ने लिए थे। लेकिन कप्तान नीतीश राणा और साथ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रिंकू सिंह ने 76 गेंदों पर 99 रनों की भागीदारी से दल की राह आसान कर दी। हालांकि 18वें ओवर में रिंकू रन आउट हो गए। लेकिन आंद्रे रसेल (नाबाद दो रन) के साथ मिलकर नीतीश ने जीत पर अंतिम मुहर लगाई।
A convincing chase and a special Knight in Chennai for @KKRiders 💜👏🏻
The @NitishRana_27-led #KKR are well and truly alive in the tournament 😎
Scorecard ▶️ https://t.co/d7m0BcEtvi #TATAIPL | #CSKvKKR pic.twitter.com/oZcq5Blj6G
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
इसके पूर्व केकेआर के गेंदबाजों के सामने चेन्नई के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके। शिवम दुबे सर्वोच्च स्कोरर (नाबाद 48 रन, 34 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) रहे और उन्होंने 72 पर पांच विकेट गिरने के बाद रवींद्र जडेजा (20 रन, 24 गेंद, एक चौका) संग 68 रनों की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 30 रनों (28 गेंद, तीन चौके) का अंशदान किया।
सोमवार का मैच : गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे)।