Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने आसान जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स का इंतजार बढ़ाया

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

चेन्नई, 14 मई। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रविवार की रात यहां गेंद और बल्ले से जानदार प्रदर्शन के बीच टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को नौ गेंदों के शेष रहते छह विकेट की आसान शिकस्त दे दी।

वरुण व सुनील ने सीएसके के बल्लेबाजों को ज्यादा खुलने नहीं दिया

एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम स्पिनरद्वय वरुण चक्रवर्ती (2-36) और सुनील नराइन (2-15) के सामने छह विकेट पर 144 रनों तक जा सकी। जवाब में कप्तान नीतीश राणा (नाबाद 57 रन, 44 गेंद, एक छक्का, छह चौके) और रिंकू सिंह (54 रन, 43 रन, तीन छक्के, चार चौके) की अर्धशतकीय पारियों के बल पर 18.3 ओवरों में केकेआर ने चार विकेट पर 147 रन बना लिए।

केकेआर ने सीएसके से हिसाब चुकाया

केकेआर ने इसके साथ ही घरेलू मैदान ईडन गॉर्डन्स में सीएसके के हाथों गत 23 अप्रैल को 49 रनों से मिली शिकस्त का हिसाब भी बराबर कर दिया। इसके साथ ही केकेआर 13 मैचों में छठी जीत से 12 अंक लेकर सातवें स्थान पर पहुंच गया है। हालांकि अब भी कलकतिया टीम की कटऑफ पार करने की उम्मीदें दूसरी टीमों के खराब प्रदर्शन पर ही टिकी हैं। वहीं सीएसके की 13 मैचों यह पांचवीं पराजय थी और अब 15 अंकों के साथ प्लेऑफ में प्रवेश की उसकी उम्मीद अंतिम मैच पर जा टिकी है। यह मैच बाहर हो चुके दिल्ली कैपिटल्स से 20 मई को खेला जाना है।

रिंकू और नीतीश के बीच 76 गेंदों पर 99 रनों की भागीदारी

हालांकि आसान लक्ष्य के सामने केकेआर के तीन शीर्ष विकेट पांचवें ओवर में 33 रनों के भीतर ही गिर गए थे। ये तीनों ही विकेट दीपक चाहर (3-27) ने लिए थे। लेकिन कप्तान नीतीश राणा और साथ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रिंकू सिंह ने 76 गेंदों पर 99 रनों की भागीदारी से दल की राह आसान कर दी। हालांकि 18वें ओवर में रिंकू रन आउट हो गए। लेकिन आंद्रे रसेल (नाबाद दो रन) के साथ मिलकर नीतीश ने जीत पर अंतिम मुहर लगाई।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व केकेआर के गेंदबाजों के सामने चेन्नई के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके। शिवम दुबे सर्वोच्च स्कोरर (नाबाद 48 रन, 34 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) रहे और उन्होंने 72 पर पांच विकेट गिरने के बाद रवींद्र जडेजा (20 रन, 24 गेंद, एक चौका) संग 68 रनों की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 30 रनों (28 गेंद, तीन चौके) का अंशदान किया।

सोमवार का मैच : गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version