कोलकाता, 29 जून। साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में बीते दिनों हुए गैंगरेप केस ने करीब एक वर्ष पहले कोलकाता के ही आरजी कर रेप व हत्याकांड की यादें ताजा कर दी हैं, जब आठ और नौ अगस्त, 2024 की रात मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अंदर द्वितीय वर्ष की छात्रा की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। विडम्बमा देखिए कि हाल के लॉ कॉलेज रेप मामले के मुख्य आरोपित मोनोजीत मिश्रा ने तब आरजी कर रेप मामले में दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की थी।
पीड़िता के लिए मांगा था न्याय
दरअसल, लॉ कॉलेज का पूर्व छात्र व मौजूदा समय कॉलेज में ही बतौर गैर-शिक्षण कर्मचारी कार्यरत मोनोजीत मिश्रा की एक पुरानी फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मोनोजीत ने आरजी कर कॉलेज रेप केस की घटना के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘तत्काल न्याय’ और बलात्कारी के लिए मौत की सज़ा की मांग की थी। उसने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘बलात्कारी को फांसी दी जाए, मुझे न्याय चाहिए, नाटक नहीं, मुझे तुरंत न्याय चाहिए, मैं चाहता हूं कि दोषियों को फांसी दी जाए।’
उल्लेखनीय है कि लॉ कॉलेज में गत 25 जून को हुए इस गैंगरेप केस में अब तक चार आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें कॉलेज का पूर्व छात्र और मुख्य आरोपित मोनोजीत मिश्रा के अलावा दो छात्र प्रोमित मुखर्जी और जैद अहमद शामिल हैं। इसके अलावा घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात गार्ड को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि मोनोजीत ने रेप की वारदात को अंजाम दिया, जबकि दोनों छात्रा उस दौरान वहां मौजूद थे।
छात्रा को बंधक बनाकर रेप
शिकायत के अनुसार लॉ कॉलेज की 24 वर्षीया छात्रा को कैंपस के डी वार्ड में स्थित गार्ड रूम में बुलाया गया, जहां पहले से ही तीन लोग मौजूद थे। इसके बाद इन लोगों ने उसे गार्ड रूम में ही बंधक बना लिया। पीड़िता को करीब तीन घंटे तक टॉर्चर किया गया और उसके साथ दरिंदगी की गई।
मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता की गर्दन पर खरोंच के निशान मिले हैं, साथ ही नाजुक अंगों पर चोट आई है। वारदात के अंजाम देने के बाद आरोपितों ने उसे धमकाने की कोशिश की। यहां तक कि उसके प्रेमी की हत्या और माता-पिता को झूठे केस में फंसाने की बात कहकर डराया भी गया। घटना के अगले दिन पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई।
दोस्त का दावा – मोनोजीत पहले भी ऐसी घटनाओं में संलिप्त रहा है
हालांकि अब इस मामले पर जमकर राजनीति भी हो रही है क्योंकि मुख्य आरोपित मोनोजीत सत्ताधारी टीएमसी की स्टूडेंट विंग से जुड़ा हुआ था। इसके अलावा उसके दोस्त तितास मन्ना ने खुलासा करते हुए कहा कि मनोजीत पहले भी कॉलेज में छेड़छाड़ और मारपीट की वारदातों में शामिल रहा है। साथ ही उसके खिलाफ छेड़खानी के एक मामले में FIR दर्ज हो चुकी है।
मोनोजीत के दोस्त ने दावा किया कि खराब आचरण की वजह से ही छात्रसंघ ने उस पर कॉलेज के दौरान बैन लगा दिया था। बावजूद इसके वह कैंपस के बाहर गुंडागर्दी और छात्राओं के साथ छेड़खानी करता था। दोस्त ने आरोप लगाया कि मोनोजीत ने कई बार ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया, लेकिन उसके प्रभाव की वजह से पीड़ित शिकायत दर्ज कराने से डरते थे।

