धर्मशाला, 9 मई। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने गुरुवार को यहां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के मौजूदा सत्र में 50+ की छठी पराक्रमी पारी (92 रन, 47 गेंद, छह छक्के, सात चौके) खेली और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को उसके घर में भी 60 रनों से मात देकर लगातार चौथी जीत से जहां प्लेऑफ में प्रवेश की अपनी उम्मीदें जीवंत रखीं वहीं विरोधी टीम को मुकाबले से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
3⃣rd wicket for @mdsirajofficial! 👌 👌
4⃣th win on the bounce for @RCBTweets as they pocket 2⃣ more points after beating #PBKS by 60 runs in Dharamsala! 👏 👏
Watch the recap on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #PBKSvRCB pic.twitter.com/pWYfAkTvXZ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2024
कोहली, पाटीदार व ग्रीन ने आरसीबी को दिया विशाल स्कोर
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य आरसीबी के लिए विराट कोहली ने जहां चार मैचों में तीसरा पचासा जड़ा वहीं रजत पाटीदार (55) व कैमरन ग्रीन (46) संग उनकी दो बहुमूल्य साझेदारियों से मेहमानों ने सात विकेट पर 241 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया। जवाब में पंजाब किंग्स ने मजबूत शुरुआत की, लेकिन स्पिनरद्वय कर्ण शर्मा (2-36) व स्वप्निल सिंह (2-28) ने मध्य ओवरों में ऐसा आघात पहुंचाया कि मेजबान दल 17 ओवरों में 181 रनों पर सीमित हो गया।
For his brilliance with the bat, Virat Kohli bags the Player of the Match Award 🙌 🙌
Scorecard ▶ https://t.co/49nk5rrUlp #TATAIPL | #PBKSvRCB | @RCBTweets | @imVkohli pic.twitter.com/WHTutyPDUg
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2024
पांचवीं जीत से आरसीबी सातवें स्थान पर, पंजाब नौवें स्थान पर फिसला
गौर करने वाली बात तो यह है कि गत 25 मार्च को बेंगलुरु में पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराने के बाद आरसीबी को लगातार छह पराजय झेलनी पड़ी थी। लेकिन उसके बाद फाफ डुप्लेसी एंड कम्पनी लगातार चार जीत हासिल कर चुकी है और उसने 12 मैचों में पांचवीं जीत से 10 अंकों के साथ तालिका में सातवें स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ की आस जगा रखी है। वहीं पंजाब किंग्स को 12 मैचों में आठवीं पराजय झेलनी पड़ी और आठ अंकों के साथ वह मुंबई इंडियंस (12 मैचों में आठ अंक) से, जो बुधवार को स्पर्धा से बाहर हो चुका है, भी पिछड़कर नौवें स्थान पर खिसक गया।
रिली रोसोउ व बेयरस्टो ने 31 गेंदों पर जोड़े 65 रन
वैसे देखा जाए तो पंजाब किंग्स ने भले ही प्रभसिमरन सिंह (छह रन) को पहले ओवर में स्वप्निल की चौथी गेंद पर गंवा दिया था। लेकिन रिली रोसोउ (61 रन, 27 गेंद, तीन छक्के, नौ चौके) व जॉनी बेयरस्टो (27 रन, 26 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने तेज हाथ दिखाते हुए 31 गेंदों पर ही 65 रन जोड़ दिए। यहां लॉकी फर्ग्युसन (2-29) ने बेयरस्टो को कप्तान डुप्लेसी से कैच कराया तो एक अन्य कड़ियल बल्लेबाज शशंक सिंह (37 रन, 19 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) आ जमे।
कर्ण शर्मा व स्वप्निल सिंह ने पंजाब किंग्स पर झोंका दबाव
फिलहाल कर्ण शर्मा ने नौवें व 11वें ओवर में क्रमशः रोसोउ व जितेश शर्मा (0) के रूप में दो बड़े विकेट निकाल दिए तो 12वें ओवर में स्वप्निल ने लिएम लिविंगस्टोन (0) को लौटाकर पंजाब किंग्स को गहरे दबाव में झोंक दिया (5-126)। इसके बाद तो शशांक, जो कोहली के डाइरेक्ट थ्रो से रन आउट हुए, और कप्तान सैम करन (22 रन, 16 गेंद, दो चौके) ही तनिक दम दिखा सके जबकि मो. सिराज (3-43) ने पुछल्लों को निबटाकर विपक्षी पारी पर विराम लगा दिया।
Going..Going..GONE!
Virat Kohli clobbers that delivery into the stands in grand fashion! 💥
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #PBKSvRCB pic.twitter.com/Y5eVp7Q6fN
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2024
कोहली ने पाटीदार व ग्रीन संग 78 गेंदों पर ठोके 168 रन
इसके पहले आरसीबी के दो अहम विकेट पॉवरप्ले के अंदर चले गए, जब विद्वत कावेरप्पा (2-36) ने फाफ डुप्लेसी (नौ रन, सात गेंद, दो चौके) व विल जैक्स (12 रन, सात गेंद, एक छक्का, एक चौका) से जल्द पार पा लिया (2-43)। लेकिन ऑरेंज कैप की होड़ में सबसे आगे चल रहे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ विराट कोहली को पाटीदार व ग्रीन से सहयोग मिला। पहले विराट व पाटीदार के बीच सिर्फ 32 गेंदों पर 76 रनों की भागीदारी हो गई और फिर ग्रीन ने कोहली के साथ 46 गेंदों पर 92 रन ठोक दिए। इस प्रकार इन तीन बल्लेबाजों के बीच 78 गेंदों पर 168 रन जुड़ गए।
अंततः सत्र के अपने दूसरे शतक से आठ रनों के फासले पर कोहली 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह के शिकार बने तो बोर्ड पर 211 रन टंग चुके थे। अंतिम क्षणों में ग्रीन संग दिनेश कार्तिक (18 रन, सात गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने भी तेज हाथ दिखाए। हर्षल पटेल (3-38) ने अंतिम ओवर में कार्तिक, महिपाल लोमरर (0) व ग्रीन के विकेट निकाले। लेकिन तब तक 240 का आंकड़ा पार हो चुका था।
आज का मैच : गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे)।