Site icon hindi.revoi.in

सिडनी एक दिनी के रोचक तथ्य : कोहली ने संगकारा को पछाड़ा, सचिन की बराबरी पर पहुंचे रोहित

Social Share

सिडनी, 25 अक्टूबर। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां भारत के खिलाफ एक दिनी सीरीज भले ही 2-1 से अपने नाम कर ली, लेकिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर चर्चाओं के केंद्र में टीम इंडिया के दो पुरनिए यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली ही रहे। हर्षित राणा की अगुआई में गेंदबाजों की कसावट के बाद रोहित व कोहली की यह शानदार बल्लेबाजी ही थी कि मेहमानों ने तीसरे व अंतिम एक दिनी में नौ विकेट की आसान जीत हासिल की और सीरीज में खुद को क्लीन स्वीप से बचाया।

रोहित के नाम 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक, कोहली की 50वीं वनडे फिफ्टी

ऑस्ट्रेलिया की ओर से रखे गए 237 रनों के सामान्य लक्ष्य के सामने रोहित ने जहां 33वां एक दिनी व 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक (नाबाद 121) जड़ा वहीं पिछले दो मैचों में खाता तक नहीं खोल सके विराट ने 75वीं वनडे फिफ्टी (नाबाद 74 रन) बनाई। इसी क्रम में दोनों ने अटूट 168 रनों की साझेदारी से भारत की जीत सुनिश्चित करने के साथ कई बड़ी उपलब्धियां भी हासिल कीं।

कोहली अब सिर्फ सचिन से पीछे

36 वर्षीय कोहली अब वनडे में सबसे ज्यादा रन (14,255) बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस क्रम में उन्होंने श्रीलंकाई कुमार संगकारा (14,234) को पीछे छोड़ दिया है। कोहली अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (18,426) से पीछे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित व सचिन के नाम सर्वाधिक 9-9 वनडे शतक

उधर 38 वर्षीय रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में नौवां शतक जड़ने के साथ सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा एक दिनी शतक बनाने के मामले में ये दोनों सितारे अब संयुक्त शीर्ष पर हैं। हालांकि एक दिनी मैचों में किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक ठोके हैं। उनके वेस्टइंडीज के खिलाफ भी नौ शतक हैं।

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर रोहित के सबसे ज्यादा 6 वनडे शतक

रोहित ने इसी क्रम में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सर्वाधिक छह एक दिनी शतक ठोक दिए हैं और कोहली व कुमार संगकारा से आगे निकल गए हैं। उन दोनों के नाम पांच-पांच शतक हैं। दिलचस्प यह है कि रोहित के छह शतकों में से पांच घरेलू टीम के खिलाफ आए हैं। किसी अन्य बल्लेबाज के नाम ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन से ज्यादा एक दिनी शतक नहीं हैं।

रोहित-कोहली के बीच 2016 दिनों बाद आई शतकीय भागीदारी

मजेदार तथ्य यह है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित और कोहली के बीच 2106 दिनों बाद कोई शतकीय भागीदारी देखने को मिली। पिछली बार 19 जनवरी, 2020 को बेंगलुरु में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिनी में ही दूसरे विकेट के लिए 137 रन जोड़े थे। इस बीच, दोनों ने अलग-अलग प्रारूप में 49 बार (टेस्ट में नौ बार, ODI में 20 बार और T20I में 20 बार) शतकीय भागीदारी के बिना बल्लेबाजी की।

विराट कोहली के अन्य अहम रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के अन्य प्रमुख रिकॉर्ड

Exit mobile version