Site icon Revoi.in

वेस्टइंडीज दौरा : भारतीय टी20 टीम में कोहली, बुमराह, चहल को जगह नहीं, अश्विन, राहुल व कुलदीप की वापसी

Social Share

नई दिल्ली, 14 जुलाई। पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए इसी माह वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम पूर्व कप्तान विराट कोहली, पेसर जसप्रीत बुमराह और स्पिनर यजुवेंद्र चहल को जगह नहीं दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को रोहित शर्मा की अगुआई में 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल और कुलदीप यादव की वापसी हुई है। हालांकि राहुल और कुलदीप की वापसी उनकी फिटनेस मंजूरी पर निर्धारित होगी।

क्रिकेट की वैश्विक वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार बुमराह को आराम दिया गया है, जिन्होंने 24 घंटे पूर्व ही जारी आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक वनडे गेंदबाज की पोजीशन एक बार फिर हासिल कर ली है। वहीं कोहली टी20 विश्व कप के लिए टीम प्रबंधन की योजनाओं में बने हुए हैं। हालांकि मौजूदा इंग्लैंड दौरे के अंतिम टी20 मैच के दौरान वह ग्रोइन में चोट खा बैठे थे, जिसके चलते पहले एक दिनी में उन्हें बाहर बैठना पड़ा था।

हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत भी खेलेंगे

आर. अश्विन की बात करें तो पिछले नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद से वह भारत की टी20 टीम से बाहर हैं। स्पिन विभाग की मजबूती के लिए उनकी वापसी हुई है, जिसमें कुलदीप यादव (फिटनेस के अधीन), रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा भी शामिल हैं। वहीं हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत भी टी20 खेलेंगे, जिन्हें एक दिनी से आराम दिया गया है।

उमरान मलिक की जगह अर्शदीप सिंह को वरीयता

तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी टीम में जगह नहीं मिली है और चयनकर्ताओं ने भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान और हर्षल पटेल के साथ सीम गेंदबाजी विभाग के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्राथमिकता दी है।

राहुल के विकल्प के तौर पर ईशान किशन रिजर्व ओपनर और दूसरे विकेटकीपर होंगे

राहुल के विकल्प के तौर पर ईशान किशन को रिजर्व ओपनर और दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। जून के अंत में जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराने के बाद लौटे राहुल इस समय बेंगलुरु के एनसीए में हैं। वह जून की शुरुआत से ही एक्शन से बाहर हैं, जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला की शुरुआत से पहले उनकी कमर की चोट सामने आई थी।

इस बीच जून में आयरलैंड में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले दीपक हुड्डा को कोहली की अनुपस्थिति में दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के साथ टीम में बरकरार रखा गया है।

भारतीय टीम 29 जुलाई को खेलेगी पहला टी20 मैच

भारत अपने कैरेबियाई दौरे की शुरुआत एकदिवसीय श्रृंखला से करेगा, जिसमें वरिष्ठ खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में दल की कप्तानी शिखर धवन करेंगे। पांच टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों की सीरीज की शुरुआत 29 जुलाई को टारौबा में होगी। इसके बाद एक और दो अगस्त को सेंट किट्स में मैच होंगे। फिर छह और सात अगस्त को अंतिम दो मैच संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।

भारतीय टी20 टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल (फिटनेस के अधीन), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव (फिटनेस के अधीन), भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल व अर्शदीप सिंह।