Site icon hindi.revoi.in

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : कोहली ने फिर खेली विराट पारी, ऑस्ट्रेलिया से हिसाब चुका टीम इंडिया लगातार तीसरी बार फाइनल में

Social Share

दुबई, 4 मार्च। एन वक्त पर फॉर्म में लौटे विराट कोहली ने फिर पराक्रमी पारी (84 रन, 98 गेंद, पांच चौके) खेली और गत उपजेता टीम इंडिया ने मंगलवार को यहां पहले सेमीफाइनल में 11 गेंदों के शेष रहते ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट की आसान शिकस्त देने के साथ न सिर्फ घरेलू मैदान पर 2023 एक दिनी विश्व कप फाइनल में मिली हार का बहुप्रतीक्षित हिसाब चुकता किया वरन लगातार तीसरी बार ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

दुबई इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीवन स्मिथ (73 रन, 96 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व एलेक्स कैरी (61 रन, 57 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) के अर्धशतकीय प्रयासों से 49.3 ओवरों में 264 रन बनाए थे। हालांकि कंगारू बल्लेबाजों की रफ्तार पर अंकुश लगाने में सीनियर पेसर मो. शमी (3-48) व उनके साथी गेंदबाज काफी हद तक सफल रहे।

राहुल ने पूरी की जीत की औपचारिकता

जवाब में कोहली को, जिन्होंने लीग चरण में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद सैकड़ा जड़ा था, श्रेयस अय्यर (45 रन, 62 गेंद, तीन चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों का सहयोग मिला और रोहित एंड कम्पनी ने 48.1 ओवरों में छह विकेट की क्षति पर 267 रन बना लिए। हालांकि 36 वर्षीय किंग कोहली टूर्नामेंट में अपने दूसरे शतक से वंचित रह गए। फिलहाल केएल राहुल (नाबाद 42 रन, 34 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने हार्दिक पंड्या (28 रन, 24 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व रवींद्र जडेजा (नाबाद दो रन) संग मिलकर जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।

दक्षिण अफ्रीका व न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को होगा दूसरा सेमीफाइनल

आठ वर्ष पूर्व इंग्लैंड में खेले गए इस आईसीसी स्पर्धा के पिछले संस्करण के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों 180 रनों की बड़ी पराजय का सामने करने वाले भारत की, जिसने 2013 में दूसरी बार खिताब जीता था, अब दक्षिण अफ्रीका व न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को लाहौर में खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से नौ मार्च को दुबई में खिताबी टक्कर होगी।

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई ऑक्रमण को देखते हुए भारत के सामने लक्ष्य कहीं से आसान नहीँ था और भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज – शुभमन गिल (आठ रन, 11 गेंद, एक चौका) व कप्तान रोहित शर्मा (28 रन, 29 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) आठवें ओवर में 43 रनों के भीतर लौट गए।

विराट व श्रेयस के बीच 91 रनों की बहुमूल्य भागादारी

लेकिन विराट शुरुआत से ही अलग अंदाज में दिखे। उन्होंने श्रेयस संग 111 गेंदों पर 91 रनों की बहुमूल्य साझेदारी कर दी। लेगब्रेक गुगली विशेषज्ञ एडम जाम्पा (2-60) ने 27वें ओवर में 134 पर श्रेयस को लौटाकर भागीदारी तोड़ी तो अक्षर पटेल (27 रन, 30 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व राहुल ने अपने सीनियर पार्टनर का बखूबी साथ देते हुए क्रमश: 44 व 47 रनों की साझेदारी कर दी।

हालांकि जब लग रहा था कि ’प्लेयर ऑफ द मैच’ विराट व राहुल ही मिलकर दल को मंजिल दिला देंगे, तभी जाम्पा ने 43वें ओवर में विराट की जानदार पारी का अंत कर दिया। लेकिन राहुल अडिग थे। उन्होंने पंड्या संग छठे विकेट के लिए 31 गेंदों पर 34 रनों की भागीदारी से दल को जीत की देहरी पर ला दिया। यद्यपि विजय लक्ष्य से छह रनों के फासले पर नैथन एलिस (2-49) ने 48वें ओवर में पंड्या को लौटा दिया, लेकिन राहुल ने अगले ओवर में मैक्सवेल की पहली गेंद पर विजयी छक्का जड़ने के साथ भारतीय खेमे को खुशियों से भर दिया।

भारत ने लगातार 14वीं बार सिक्के की उछाल गंवाई

इसके पहले भारत ने लगातार 14वीं बार सिक्के की उछाल गंवाई, जिनमें 11वीं बार कप्तान रोहित शर्मा का नाम दर्ज हुआ। वहीं कंगारू ओपनर कूपर कॉनली (0) तीसरे ही ओवर में भले ही मो. शमी के शिकार हो गए। लेकिन उसके बाद तीन अर्धशतकीय भागीदारियां देखने को मिलीं और इन तीनों में कप्तान स्मिथ की ही अहम भूमिका रही।

कंगारू कप्तान स्मिथ ने तीन अर्धशतकीय भागीदारियां कीं

सिडनी के 35 वर्षीय धुरंधर बल्लेबाज स्मिथ ने पहले ओपनर ट्रैविस हेड (39 रन, 33 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) संग 50 रन जोड़े और जब वरुण चकवर्ती (2-49) ने हेड को अपना पहला शिकार बनाया तो स्टीव व मार्नस लाबुशेन (29 रन, 36 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के बीच 56 रनों की साझेदारी आ गई। इसके बाद रवींद्र जडेजा (2-40) ने लाबुशेन व जोश इंगिलस (11) को चलता किया तो स्मिथ ने एलेक्स कैरी के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 रनों की तीसरी अर्धशतकीय भागीदारी कर दी।

स्कोर कार्ड

खैर, मो. शमी ने 37वें ओवर में स्मिथ को 198 के स्कोर पर बोल्ड मारा तो कैरी को छोड़ अन्य किसी भी बल्लेबाज को भारतीय गेंदबाजों ने टिकने नहीं दिया। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि स्मिथ के बाद अंतिम 77 गेंदों पर 66 रन ही जोड़े जा सके और इस दौरान अर्धशतक पूरा करने वाले कैरी सहित पांच बल्लेबाज आउट हुए।

बुधवार का मैच : दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड (दूसरा सेमीफाइनल, लाहौर), भारतीय समयानुसार अपराह्न 2.30 बजे।

Exit mobile version