Site icon hindi.revoi.in

शिवपाल यादव और ओपी राजभर के भाजपा में शमिल होने की खबरों पर जानिये क्या बोले रवि किशन

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

गोरखपुर, 25 जुलाई। गोरखपुर से बीजेपी के सांसद रवि किशन कांवड़ यात्रा में शामिल होने बस्ती पहुंचे। बस्ती के फुटहिया में शिवभक्तों का उन्होंने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के कामों की जमकर तारीफ की और कहा कि आने वाले समय में देश को जनसंख्या विस्फोट से बचाना है। इसके साथ ही जब उनसे सपा गठबंधन में टूट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर और शिवपाल सिंह यादव आ रहे हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी सांसद रवि किशन ने जनसंख्या नियंत्रण बिल पर खुल का बात की। उन्होंने कहा कि मैं आने वाले समय में इस देश में जनसंख्या विस्फोट देख रहा हूं। मेरे आने वाले भविष्य के बच्चों को उस विस्फोट से बचाना है ताकि आने वाले बच्चों को अच्छी मेडिकल सुविधा मिले, अच्छी शिक्षा मिले, भोजन-पानी मिले, नौकरी की व्यवस्था हो, उन्हें सरकारी नौकरी मिले। यह सब प्रधानमंत्री के विकास के पथ पर चल कर मिलेगा। पीएम चाह रहे हैं हमारा देश विश्वगुरू बने, विश्वगुरू तब आप बनेंगे जब जनसंख्या पर नियंत्रण होगा।

पत्रकारों ने जब ओपी राजभर से सपा का गठबंधन टूटने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि “देखिए ओम प्रकाश राजभर जी आ रहे हैं, शिवपाल जी आ रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी की सत्यता सब पहचान गए हैं कि निस्वार्थ पार्टी है, यह राष्ट्र की पार्टी है, यह परिवार का स्वार्थ नहीं है, कोई गाड़ी, घोडा बंगला हमारे प्रधानमंत्री को नहीं बनाना है, न ही हमारे पूज्य महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) को बनाना है, कोई मंत्री, सांसद और विधायक को भी गाड़ी, घोडा, बंगला नहीं बनाना है, सब को देश सेवा करनी है। जन सेवा और समाज सेवा करनी है, यह वही पार्टी है जहां निरंतर विकास हो रहा है, अब जब यह लोग जान गए कि मर कर ऊपर लेकर कुछ नहीं जाएंगे, जो-जो नेता यह जान गया है कि कुछ लेकर नहीं जाना है, वो सब बीजेपी में आ रहे हैं।”

Exit mobile version