Site icon hindi.revoi.in

जानिए, इस बार कितने दिन की है शारदीय नवरात्रि, इस दिन होगी कलश स्थापना

Social Share

लखनऊ, 5 अक्टूबर। सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है। इस त्योहार का शुभारंभ हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। शारदीय नवरात्रि में मां शक्ति के 9 स्वरूपों की उपासना की जाती है। मां शक्ति के 9 स्वरूपों की उपासना करने से साधकों को विशेष लाभ की प्राप्ति होती है और जीवन में आ रही सभी समस्या दूर हो जाती है। इस बीच कई लोगों को यह कंफ्यूजन है कि आखिर शारदीय नवरात्रि 8 या 9 कितने दिनों की होने वाली है।

हिन्दू पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 14 अक्टूबर, शनिवार को रात 11 बजकर 24 मिनट पर होगी और इसका समापन 16 अक्टूबर, सोमवार को देर रात 12 बजकर 32 मिनट पर होगा, और 23 अक्टूबर, सोमवार को महानवमी मनाई जाएगी। इस दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जाती है, साथ ही नवरात्रि हवन और कन्या पूजन भी किया जाता है।

शारदीय नवरात्रि पूजा विधि

इस साल नवरात्रि 9 दिनों तक धूमधाम से मनाई जाएगी। ये बसंत की शुरुआत, शरद ऋतु की शुरुआत जलवायु और सूरज के प्रभावों का संगम माना जाता है। हर दिन मां दुर्गा के अलग स्वरूप की पूजा अर्चना की जाती है। नवरात्रि के चौथे से छठे दिन धन और समृद्धि प्राप्ति के लिए देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। नवरात्रि के सातवें दिन कला और ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। आठवें दिन यज्ञ किया जाता है और नौवे दिन नवरात्रि का अंतिम दिन होता है इस दिन कन्या पूजन किया जाता है।

Exit mobile version