Site icon hindi.revoi.in

Karwa Chauth 2022 : जानिए आज करवा चौथ पर कितने बजे दिखेगा आपके शहर में चांद

Social Share

करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता है। वह अपने पति की लंबी आयु के लिए व सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर माता पार्वती व भगवान शिव की व्रती महिलाएं पूजा करती हैं। यह व्रत निर्जला रखा जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता है।

करवा चौथ व्रत सूर्योदय के बाद से शुरू होता है और चंद्रोदय तक रखा जाता है। इस दिन चंद्रदेव को अर्घ्य देना शुभ माना जाता है। चांद देखने के बाद ही व्रत खोला जाता है। पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत किया जाता है।

करवा चौथ व्रत कार्तिक मास के चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस साल चतुर्थी तिथि 12 अक्टूबर को रात 01 बजकर 59 मिनट से आरंभ होगी, जो कि 14 अक्टूबर को सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर समाप्त होगी।

लखनऊ- 07 बजकर 59 मिनट पर
शिमला- 08 बजकर 03 मिनट पर
गांधीनगर- 08 बजकर 51 मिनट पर
अहमदाबाद- 08 बजकर 41 मिनट पर
कोलकाता- 07 बजकर 37 मिनट पर
पटना- 07 बजकर 44 मिनट पर
प्रयागराज- 07 बजकर 57 मिनट पर
असम – 07 बजकर 11 मिनट पर
कानपुर- 08 बजकर 02 मिनट पर
चंडीगढ़- 08 बजकर 06 मिनट पर
लुधियाना- 08 बजकर 10 मिनट पर
जम्मू- 08 बजकर 08 मिनट पर
बंगलूरू- 08 बजकर 40 मिनट पर
गुरुग्राम- 08 बजकर 21 मिनट पर
दिल्ली- 08 बजकर 09 मिनट पर
नोएडा- 08 बजकर 08 मिनट पर
मुंबई- 08 बजकर 48 मिनट पर
जयपुर- 08 बजकर 18 मिनट पर
देहरादून- 08 बजकर 02 मिनट पर।

Exit mobile version