सिडनी, 13 अप्रैल। सिडनी के एक शॉपिंग सेंटर में शनिवार को एक सिरफिरे चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में छह लोगों की मौत हो गई और एक बच्चे समेत कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने हमलावर को भी मार गिराया।
सहायक पुलिस आयुक्त एंथनी कुक ने संवाददाताओं को बताया कि एक व्यक्ति ने मॉल में नौ लोगों पर चाकू से वार किया, जिसके बाद एक पुलिस निरीक्षक ने उसे गोली मार दी। हमले में छह लोगों की मौत हो गई। कुक ने बताया कि संदिग्ध ने इस वारदात को अकेले अंजाम दिया और अब कोई खतरा नहीं है। यह भी तत्काल पता नहीं चल सका कि अपराधी कौन था और हमले के पीछे उसका उद्देश्य क्या था।
In Sydney, Australia, a man armed with a knife attacked people in a shopping center Six visitors are dead and several more are injured. The criminal himself was eliminated by the police who arrived at the scene. Information about the accomplice who remained in the shopping cente pic.twitter.com/Ck9QYhF2nD
— 💕 ℕ𝔼𝕎𝕊 ℕ𝕒𝕥𝕒𝕝𝕚𝕖 💕 (@SafarovaNatali) April 13, 2024
मीडिया की खबरों में बताया गया कि सिडनी के एक भीड़भाड़ वाले शॉपिंग सेंटर में कई लोगों पर चाकू से हमला किया गया और पुलिस ने एक व्यक्ति को गोली मारी है। ऑस्ट्रेलिया में ‘एबीसी टीवी’ ने बताया कि पुलिस ने बॉन्डी जंक्शन में वेस्टफील्ड शॉपिंग सेंटर में खरीदारों को बचाया।
At least six adults and one child were injured in a knife attack at a #Sydney shopping center.
One man has been shot dead by police, and is believed to be one of the attackers, AFP reported.#BondiBeach #Australia 🔪🔪🔪 pic.twitter.com/EeLHF59eoC
— Mahalaxmi Ramanathan (@MahalaxmiRaman) April 13, 2024
चिकित्साकर्मी घटनास्थल पर लोगों का उपचार करते दिखे। घटना के प्रत्यक्षदर्शी रोई हबरमैन ने ‘एबीसी’ को बताया कि उन्होंने एक दुकान में शरण ली। उन्होंने कहा, ‘और अचानक मैंने एक या दो गोली चलने की आवाज सुनी और हमें नहीं पता था कि क्या करें। फिर दुकान में एक महिला हमें पीछे एक जगह पर लेकर गई, जिसे बंद किया जा सकता था। इसके बाद उन्होंने दुकान बंद कर दी और बाद में हमें बाहर निकाला।’