Site icon hindi.revoi.in

सिडनी के शॉपिंग सेंटर में चाकू से हमला, 6 लोगों की मौत, संदिग्ध भी मारा गया

Social Share

सिडनी, 13 अप्रैल। सिडनी के एक शॉपिंग सेंटर में शनिवार को एक सिरफिरे चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में छह लोगों की मौत हो गई और एक बच्चे समेत कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने हमलावर को भी मार गिराया।

सहायक पुलिस आयुक्त एंथनी कुक ने संवाददाताओं को बताया कि एक व्यक्ति ने मॉल में नौ लोगों पर चाकू से वार किया, जिसके बाद एक पुलिस निरीक्षक ने उसे गोली मार दी। हमले में छह लोगों की मौत हो गई। कुक ने बताया कि संदिग्ध ने इस वारदात को अकेले अंजाम दिया और अब कोई खतरा नहीं है। यह भी तत्काल पता नहीं चल सका कि अपराधी कौन था और हमले के पीछे उसका उद्देश्य क्या था।

मीडिया की खबरों में बताया गया कि सिडनी के एक भीड़भाड़ वाले शॉपिंग सेंटर में कई लोगों पर चाकू से हमला किया गया और पुलिस ने एक व्यक्ति को गोली मारी है। ऑस्ट्रेलिया में ‘एबीसी टीवी’ ने बताया कि पुलिस ने बॉन्डी जंक्शन में वेस्टफील्ड शॉपिंग सेंटर में खरीदारों को बचाया।

चिकित्साकर्मी घटनास्थल पर लोगों का उपचार करते दिखे। घटना के प्रत्यक्षदर्शी रोई हबरमैन ने ‘एबीसी’ को बताया कि उन्होंने एक दुकान में शरण ली। उन्होंने कहा, ‘और अचानक मैंने एक या दो गोली चलने की आवाज सुनी और हमें नहीं पता था कि क्या करें। फिर दुकान में एक महिला हमें पीछे एक जगह पर लेकर गई, जिसे बंद किया जा सकता था। इसके बाद उन्होंने दुकान बंद कर दी और बाद में हमें बाहर निकाला।’

Exit mobile version