Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा : केएल राहुल टेस्ट टीम के उप कप्तान, चोटिल रोहित की जगह लेंगे

Social Share

नई दिल्ली, 18 दिसंबर। सलामी बल्लेबाज के.एल. राहुल को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। वह चोटिल रोहित शर्मा की जगह लेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) शनिवार को एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा टीम की दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवानगी से पहले थ्रो डाउन पर अभ्यास करते हुए चोटिल हो गए थे। रोहित अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी वापसी की तैयारियों पर लगे हुए हैं।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया, ‘रोहित के हाथ में चोट लगी थी, लेकिन इसके बाद भी उसने बल्लेबाजी की। इसलिए हम मान सकते हैं कि चोट गंभीर नहीं थी। लेकिन लगता है कि इसके बाद मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई और उसके पूर्ण रूप से फिट और उपलब्ध होने में कुछ समय लग सकता है।’

टेस्ट मैचों में राहुल के साथ मयंक करेंगे पारी की शुरुआत

समझा जाता है कि रोहित की अनुपस्थिति में राहुल के साथ मयंक अग्रवाल टेस्ट सीरीज में बतौर ओपनर खेल सकते हैं। वहीं चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा की जगह प्रियांक पंचाल को मौका दिया है।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा को मध्यक्रम बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की जगह टेस्ट टीम का उप कप्तान और विराट कोहली की जगह वनडे व टी20 का कप्तान नियुक्त किया गया था। केएल राहुल इसके साथ ही वनडे और टी20 टीम की उप कप्तानी के भी सबसे बड़े दावेदार हैं। यदि रोहित वनडे सीरीज तक फिट नहीं होते तो राहुल बतौर कप्तान भी नजर आ सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के पिछले दौरे में असफल रहे थे राहुल

केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने 2018 में भी टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरा किया था, लेकिन तब वह टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से असफल रहे थ और दो टेस्ट की चार पारियों में 7.50 के औसत से मात्र 30 रन बना सके थे। फिलहाल रोहित की अनुपस्थिति में टीम की बड़ी जिम्मेदारी संभालने के साथ राहुल के पास दक्षिण अफ्रीका में अपना रिकॉर्ड भी बेहतर करने का भी मौका होगा। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में प्रस्तावित है।

Exit mobile version