Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी खत्म : केएल राहुल इस सत्र के सबसे महंगे खिलाड़ी

Social Share

बेंगलुरु, 13 फरवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सर्वाधिक कमाऊ परियोजना यानी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की दो दिवसीय मेगा नीलामी रविवार को यहां होटल आईटीसी गार्डेनिया में खत्म हो गई। इस दौरान सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी रणनीति के मुताबिक खिलाड़ियों की खरीदारी की। इसके साथ यह भी तय हो गया कि आईपीएल 2022 सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन होंगे।

राहुल ने धोनी, कोहली व रोहित शर्मा को भी पछाड़ा

मेगा नीलामी पर एक नजर दौड़ाएं तो ओवरऑल आईपीएल में भारतीय टीम के उप कप्तान और दमदार बल्लेबाज के.एल. राहुल सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले राहुल ने टीम का साथ छोड़ दिया था। इसके बाद लखनऊ सुपर जॉएंट्स (एलएसजी) ने उन्हें 17 करोड़ रुपये में अपनी टीम में नीलामी से पहले ही ड्राफ्ट के जरिए शामिल कर लिया था। सबसे महंगे खिलाड़ी के मामले में राहुल ने विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है।

रोहित, पंत और जडेजा दूसरे नंबर पर

राहुल के बाद दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस (एमआई) के कप्तान रोहित शर्मा, दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के कप्तान ऋषभ पंत और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हरफनमौला रवींद्र जडेजा हैं। इन तीनों को उनकी टीम ने 16-16 करोड़ रुपये में रिटेन किया।

नीलामी में सबसे महंगे बिके ईशान किशन व दीपक चाहर

यदि मेगा नीलामी की बात करें तो इसमें झारखंड के युवा ओपनर ईशान किशन सबसे महंगे बिके। उन्हें उनकी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस ने ही 15.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। उनके बाद दूसरे नंबर पर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर दीपक चाहर रहे। उन्हें भी उनकी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा।

सबसे महंगे खिलाड़ियों की टीमवार सूची

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी)

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)

पंजाब किंग्स (पीबीकेएस)

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके)

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी)

राजस्थान रॉयल्स (आरआर)

मुंबई इंडियंस (एमआई)

सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच)

लखनऊ सुपर जॉएंट्स (एलएसजी)

गुजरात टाइटंस (जीटी)

Exit mobile version