नई दिल्ली, 30 अप्रैल। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के मौजूदा सत्र में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल मंगलवार को घोषित ICC टी20 विश्व कप की भारतीय टीम में जगह नहीं पा सके। अनुभव खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिलने से न सिर्फ उनके प्रशंसक हैरान हैं वरन राहुल के लिए भी यह हैरानी की बात है, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।
दरअसल, टीम इंडिया में दूसरे विकेटकीपर की रेस में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और राहुल के बीच होड़ थी। लेकिन टीम में ऋषभ पंत के साथ संजू सैमसन स्थान पाने में सफल रहे, जिसके बाद राहुल ने अपनी भावनाएं सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। राहुल ने लिखा – ‘हर प्रश्न का सर्वोत्तम उत्तर मौन है। मुस्कुराहट हर परिस्थिति में सबसे अच्छी प्रतिक्रिया है।’
Instagram Story of KL Rahul😓💔
He deserved place in T20 WC squad.#T20WorldCup24 pic.twitter.com/jhpueIdcwL
— EleMent 🎯 (@SigmaEleMent) April 30, 2024
वहीं राहुल का प्रदर्शन भी कमोबेश ठीक ही रहा है और उन्होंने अब तक तीन अर्धशतक सहित कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं। फिलहाल राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने अन्यान्य कारणों उनपर संजू सैमसन को वरीयता दी।
टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर) व मोहम्मद सिराज। रिजर्व : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद व आवेश खान।