Site icon hindi.revoi.in

आईसीसी टी20 रैंकिंग : केएल राहुल और विराट कोहली शीर्ष 10 बल्लेबाजों में शामिल

Social Share

दुबई, 16 फरवरी। भारत के दो बल्लेबाज – के.एल. राहुल और विराट कोहली आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी टी20 प्रारूप की नवीनतम विश्व रैंकिंग के शीर्ष 10 बल्लेबाजों में स्थान पाने में सफल रहे हैं। इनमें लोकेश राहुल जहां 729 रेटिंग के साथ चौथे पायदान पर हैं वहीं विराट कोहली 657 रेटिंग के साथ 10वें स्थान पर हैं।

अन्य कोई भारतीय क्रिकेटर टॉप 10 की किसी सूची में नहीं

लेकिन इन दोनों के अलावा अन्य कोई भारतीय खिलाड़ी आईसीसी टी20 रैंकिंग की किसी सूची (बल्लेबाजी, गेंदबाजी या आलराउंडर) के टॉप 10 में अपनी जगह पक्की नहीं कर सका। उम्मीद की जानी चाहिए कि कोलकाता में आज से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हुई तीन टी20 मैचों की सीरीज और फिर इसी माह श्रीलंका के खिलाफ प्रस्तावित तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के बाद कुछ और भारतीय क्रिकेटर रैंकिंग में उछाल भरने में कामयाब होंगे।

पाक कप्तान बाबर आजम और मो. रिजवान शीर्ष दो बल्लेबाज

शीर्ष बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीकी एडन मार्करम तीसरे स्थान पर है तो लोकेश राहुल के बाद अंग्रेज डेविड मलान को पांचवां स्थान मिला है।

दक्षिण अफ्रीका तबरेज शम्सी शीर्षस्थ गेंदबाज

वहीं, गेंदबाजों की सूची में दक्षिण अफ्रीकी तबरेज शम्सी सबसे पहले पायदान पर हैं तो जोश हेजलवुड दूसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में राशिद खान के अलावा टीम साउथी, एडम जंपा, वानिंदु हसरंगा, आदिल राशिद, मुजीब उर रहमान, एनरिच नोर्के और शादाब खान भी शामिल हैं।

अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी नंबर एक हरफनमौला क्रिकेटर

शीर्ष हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने पहला स्थान हासिल किया है जबकि बांग्लादेशी शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं। शाकिब के बाद तीसरे नंबर पर अंग्रेज मोईन अली तो चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई ग्लेन मैक्सवेल हैं।

Exit mobile version