Site icon hindi.revoi.in

केएल राहुल और अथिया शादी के बंधन में बंधे, सुनील शेट्टी बोले – ‘अब मैं ससुर बन गया हूं’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 23 जनवरी। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और जाने-माने फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी की अभिनेत्री पुत्री अथिया शेट्टी सोमवार को शादी के बंधन में बंध गए। सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित भव्य फॉर्महाउस में दोनों ने ‘फेरे’ लिए।

राहुल और आथिया पिछले कई वर्षों से डेट कर रहे थे, लेकिन लंबे समय तक अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा था। शादी गुपचुप तरीके से हुई, जिसमें जोड़े, परिवार और कुछ खास लोगों ने शिरकत की। शादी की अफवाहों के बीच सुनील शेट्टी ने एक दिन पहले मीडिया के सामने इस आशय की पुष्टि की थी।

लंबे समय तक चुप रहने के बाद केएल राहुल और अथिया ने पिछले वर्ष अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। राहुल ने सोशल मीडिया पर अथिया को एक तस्वीर में जोड़े के साथ एक प्यार भरे पोस्ट में बधाई दी। राहुल इसी कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हैं।

वहीं राहुल और अथिया की शादी के बाद फॉर्महाउस में सुनील शेट्टी और बेटे अहान शेट्टी ने पापराजी (फोटो जर्नलिस्ट) को मिठाई बांटीं। अभिनेता ने पापराजी से कहा कि वह अब आधिकारिक रूप से ससुर बन गए हैं।

पपाराजी ने जब सुनील शेट्टी को बधाई देते हुए पूछा कि शादी कैसी रही तो उन्होंने कहा, ‘एक छोटी सी फैमिली है। सबकुछ अच्छा रहा। रोल नया नहीं, फादर का ही है। मेरा बेटा ही है वो। अब तो मैं फादर-इन-लॉ बन चुका हूं।’ वहीं अहान शेट्टी ने कहा कि राहुल को वह हमेशा ही भाई मानते थे। अब वह खुश हैं कि केएल राहुल उनकी फैमिली का हिस्सा बन चुके हैं।

Exit mobile version