Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : लगातार 4 पराजयों के बाद केकेआर की गाड़ी पटरी पर लौटी, आरसीबी के खिलाफ लगातार दूसरी जीत

Social Share

बेंगलुरु, 26 अप्रैल। शीर्ष बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (3-27) की अगुआई में गेंदबाजों की हनक कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के काम आई, जिसने लगातार चार पराजयों के बाद जीत का स्वाद चखा और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 21 रनों से हरा दिया।

ओपनर जेसन रॉय व कप्तान नीतीश की विद्युतीय पारियां कारगर रहीं

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य केकेआर ने ओपनर जेसन रॉय (56 रन, 29 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) व कप्तान नीतीश राणा (48 रन, 21 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) की विद्युतीय पारियों से पांच विकेट पर ही 200 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में कप्तान विराट कोहली के पांचवें अर्धशतकीय प्रयास (54 रन, 37 गेंद, छह चौके) के बावजूद आरसीबी की टीम आठ विकेट पर 179 रनों तक पहुंच सकी।

कोहली अपनी कप्तानी में आरसीबी को लगातार तीसरी जीत नहीं दिला सके

टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में केकेआर की यह आरसीबी के खिलाफ दूसरी जीत रही। उसने गत छह अप्रैल को ईडन गॉर्डन्स में भी आरसीबी को 81 रनों से शिकस्त दी थी। केकेआर ने आठ मैचों में तीसरी जीत के साथ छह अंक लेकर अंक तालिका में स्वयं को मुंबई इंडियंस से ऊपर सातवें स्थान पर पहुंचा दिया है। वहीं अपनी कप्तानी में आरसीबी को पिछले दो मैचों में जीत दिलाने वाले कोहली तीसरे प्रयास में असफल रहे। आरसीबी की टीम आठ मैचों में चौथी पराजय के बाद आठ अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।

विराट कोहली ने जड़ा मौजूदा सत्र का पांचवां अर्धशतक

कठिन लक्ष्य के सामने आरसीबी के कार्यवाहक कप्तान विराट ने तो मोर्चा संभाला और मौजूदा सत्र का पांचवां और आईपीएल का 49वां पचासा भी जड़ा। लेकिन सामने वाले छोर से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। इनमें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसी (17 रन, सात गेंद, दो छ्क्के, एक चौका), शहबाज अहमद (2) व ग्लेन मैक्सवेल (5) जल्द निकल गए।

वरुण, सुयश व रसेल ने आरसीबी को बांधा

कोहली ने 58 पर तीन विकेट गिरने के बाद महिपाल लोमरोर (34 रन, 18 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। फिलहाल इसके बाद आरसीबी की पारी फिर लड़खड़ा गई। कोहली व लोमरोर के अलावा दिनेश कार्तिक (22 रन, 18 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ही 20 के पार जा सके। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वरुण के अलावा सुयश शर्मा और आंद्रे रसेल ने भी दो-दो विकेट लिए।

जेसन रॉय व जगदीसन के बीच 83 रनों की भागीदारी

इसके पहले केकेआर की पारी में जेसन रॉय व नारायण जगदीसन (27 रन, 29 गेंद, चार चौके) ने पहले विकेट के लिए 56 गेंदों पर 83 रन जोड़े दिए। ये दोनों 10वें ओवर में विजयकुमार विशाख (2-41) का शिकार बने। इसके बाद नीतीश राणा ने तीसरे विकेट के लिए वेंकटेश अय्यर (31 रन, 26 गेंद, तीन चौके) के साथ 44 गेंदों पर 80 रनों की साझेदारी की।

स्कोर कार्ड

राणा और वेंकटेश को वनिंदु हसरंगा डीसिल्वा (2-24) ने 18वें ओवर में अपना शिकार बनाया। अंत में रिंकू सिंह (नाबाद 18 रन, 10 गेंद, एक छक्का, दो चौके) और डेविड वीजे (नाबाद 12 रन, तीन गेंद, दो छक्के) ने टीम को 200 रनों तक पहुंचा दिया।

गुरुवार का मैच : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (जयपुर, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version