कोलकाता, 6 अप्रैल। दो बार के पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने गुरुवार को घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर दमदार प्रदर्शन किया और शार्दुल ठाकुर (68 रन, 29 गेंद, तीन छक्के, नौ चौके) व ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज (57 रन, 43 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) के जानदार अर्धशतकों के बाद स्पिनर्स की मारक गेंदबाजी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 81 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।
वरुण, सुयश व नरेन के सामने 123 रनों पर सिमट गया आरसीबी
सिक्के की उछाल गंवाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स ने खराब शुरुआत के बावजूद शार्दुल की विस्फोटक पारी के बीच 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 204 रन बना लिए। इसके जवाब में आरसीबी की टीम 17.4 ओवरों में सिर्फ 123 रनों पर सिमट गई।
केकेआर के लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने जहां 15 रन देकर चार विकेट झटके वहीं इंपैक्ट प्लेयर सुयश शर्मा ने 30 पर तीन और ऑफ स्पिनर सुनील नरेन 16 रन देकर दो विकेट लिए। केकेआर की दो मैचों में यह पहली जीत है, जिले पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों डी/एल पद्धति में मात खानी पड़ी थी।
A memorable first victory of #TATAIPL 2023 at home.@KKRiders secure a clinical 81-run win over #RCB ⚡️⚡️
Scorecard – https://t.co/J6wVwbsfV2#TATAIPL | #KKRvRCB pic.twitter.com/0u57nKO57G
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2023
मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतकीय प्रहारों से आरसीबी की जीत पक्की करने वाले फाफ डुप्लेसी (23 रन, 12 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व विराट कोहली (21 रन, 18 गेंद, तीन चौके) ने आज भी 29 गेंदों पर 44 रन जोड़ दिए थे। लेकिन यह भागीदारी टूटने के साथ ही केकेआर के स्पिनर्स हावी हो गए और फिर एक भी बड़ी भागीदारी विकसित नहीं हो सकी। आपस में नौ विकेट बांटने वाले तीनों स्पिनर्स के सामने आरसीबी के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। टीम के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर डेविड विली 20 रन (20 गेंद, दो चौके) बनाकर नाबाद लौटे।
For his match-defining knock of 68 off just 29 deliveries, @imShard is adjudged the Player of the Match.@KKRiders registered a comprehensive 81-run victory over #RCB 🙌
Scorecard – https://t.co/J6wVwbsfV2#TATAIPL | #KKRvRCB pic.twitter.com/4K7WbpApAy
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2023
शार्दुल व रिंकू के बीच सिर्फ 45 गेंदों पर 103 रनों की भागीदारी
इसके पूर्व केकेआर की शुरुआत खराब रही और गुरजाब के अर्धशतक के बावजूद डेविड विली (2-16) व कर्ण शर्मा (2-26) के सामने 12वें ओवर में 89 पर आधी टीम लौट चुकी थी। फिलहाल सिर्फ 20 गेंदों पर पचासा जड़ने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शार्दुल व रिंकू सिंह (46 रन, 33 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) के बीच छठे विकेट के लिए सिर्फ 45 गेंदों पर 103 रनों की विस्फोटक शतकीय साझेदारी की बदौलत केकेआर 200 के पार पहुंच गया।
What a knock this by @imShard ⚡️⚡️
Brings up his maiden #TATAIPL FIFTY off just 20 deliveries.
Live – https://t.co/V0OS7tFZTB #TATAIPL #KKRvRCB #IPL2023 pic.twitter.com/AMB45hYohW
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2023
शुक्रवार का मैच : लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (लखनऊ, शाम 7.30 बजे)।