Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : KKR की धमाकेदार जीत से वापसी, गत उपजेता सनराइजर्स की लगातार तीसरी पराजय

Social Share

कोलकाता, 3 अप्रैल। उप कप्तान वेंकटेश अय्यर (60 रन, 29 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) की अगुआई में बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों के बाद वैभव अरोड़ा (3-29) व वरुण चक्रवर्ती (3-22) ने गत उपजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाजों का कचूमर निकालकर रख दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 80 रनों की धमाकेदार जीत से टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (PL-18) 2025 में शानदार वापसी की।

वैभव व वरुण के सामने SRH सिर्फ 120 रनों पर सिमटा

चार दिन पहले ही वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 116 पर बिखर जाने वाले केकेआर के बल्लेबाजों ने खोया फॉर्म हासिल किया और पहले बल्लेबाजी पर बाध्य उनकी टीम छह विकेट पर 200 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। जवाब में सनराइजर्स की टीम ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वैभव अरोड़ा, चक्रवर्ती व उनके साथी गेंदबाजों के समक्ष 16.4 ओवरों में 120 रनों पर सिमट गई।

9 रनों के भीतर सनराइजर्स के तीनों शीर्ष बल्लेबाज लौट चुके थे

दरअसल, अपेक्षाकृत कठिन लक्ष्य के सामने सिर्फ 13 गेंदों के भीतर नौ रनों पर ट्रेविस हेड (चार रन), अभिषेक शर्मा (दो रन) व ईशान किशन (दो रन) के रूप में एसआरएच के शीर्ष तीन बल्लेबाज लौट गए, इसके बाद टीम उबर नहीं सकी। 11वें ओवर तक 75 पर छह बल्लेबाज लौट चुके थे। इनमें कामिंदु मेंडिस (27 रन, 20 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व नीतीश कुमार रेड्डी (19 रन, 15 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ही दहाई में पहुंच सके थे। बाद में हेनरिच क्लासेन (33 रन, 21 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने कुछ प्रयास किए और टीम 100 के पार पहुंची। कप्तान पैट कमिंस (14 रन, 15 गेंद, दो चौके) दहाई में पहुंचने वाले चौथे बल्लेबाज रहे।

अग्निकृष व रहाणे के बीच 81 रनों की तेज भागीदारी

इसके पूर्व केकेआर की पारी में ओपनरद्वय क्विंटन डिकॉक (एक रन) व सुनील नरेन (सात रन) भले ही तीन ओवरों के भीतर पैट कमिंस (1-44) व मो. शमी (1-29) के सामने 16 रनों पर पैवेलियन लौट चुके थे। लेकिन अग्निकृष रघुवंशी (50 रन, 32 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व कप्तान अजिंक्य रहाणे (38 रन, 27 गेंद, चार छक्के, एक चौका) ने 51 गेंदों पर 81 रनों की तेज भागीदारी से स्थिति नियंत्रित की।

वेंकटेश व रिंकू ने 41 गेंदों पर ठोक दिए 91 रन

उसके बाद वेंकटेश अय्यर व रिंकू सिंह (नाबाद 32 रन, 17 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने तूफानी पारियां खेलीं। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 41 गेंदों पर 91 रन ठोक दिए। इस दौरान अंतिम पांच ओवरों में 78 रन जुड़ गए और टीम का स्कोर 200 तक जा पहुंचा।

स्कोर कार्ड

इस जीत से कलकतिया टीम (चार मैचों में चार अंक) अंक तालिका में पांच पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गई जबकि एसआचएच टीम (चार मैचों में दो अंक) सबसे नीचे खिसक गई।

शुक्रवार का मैच : लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम मुंबई इंडियंस (लखनऊ, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version