Site icon Revoi.in

आईपीएल -17 : अचानक वाराणसी पहुंची KKR टीम, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद गंगा में किया नौका विहार

Social Share

वाराणसी, 7 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के दौरान लखनऊ से घर वापसी के दौरान कोलकाता में खराब मौसम की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की चार्टर्ड फ्लाइट सोमवार की रात नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर नहीं उतर सकी। विमान को पहले गुवाहाटी डायवर्ट किया गया और कुछ घंटे रुकने के बाद वहां से वाराणसी के लिए रवाना कर दिया गया।

कोलकाता में मौसम खराब, वाया गुवाहाटी तड़के वाराणसी में फ्लाइट की लैंडिंग

अंततः केकेआर टीम की फ्लाइट की मध्यरात्रि बाद तड़के बाबतपुर स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लैंडिंग हुई और खिलाड़ियों को कुछ घंटों लिए काशी में रुकना पड़ा। फिर क्या था… केकेआर टीम प्रबंधन ने आनन-फानन में जिला प्रशासन से संपर्क किया, जिसके बाद श्रेयस अय्यर की टीम ने यहां श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया और गंगा में नौका विहार का भी आनंद लिया। उसके बाद टीम दिन में कोलकाता लौटी।

दरअसल, केकेआर का पिछला मैच लखनऊ में रविवार, पांच मई की रात लखनऊ सुपर जाएंट्स से था, जिसमें 98 रनों की बड़ी जीत हासिल करने के बाद टीम ने सोमवार की शाम कोलकाता की उड़ान पकड़ी थी, लेकिन बंगाल के नभ क्षेत्र में पहुंचने के बाद उसे वाया गुवाहाटी वाराणसी में उतरना पड़ा।

केकेआर टीम के आधिकारिक एक्स हैंडल से बताया गया कि श्री लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाराणसी में टीम तड़के तीन बजे पहुंची। वहां से केकेआर का पूरा दल वाराणसी में रातभर ठहरने के लिए ताज होटल में चेक इन करने पहुंचा। एक्स हैंडल पर ही जानकारी दी गई कि मंगलवार दोपहर मौसम ठीक होने के बाद कोलकाता के लिए पूरी टीम रवाना होगी।

टीम प्रबंधन ने शाम को फिर पोस्ट में कहा, ‘ईश्वर की योजना के अनुसार कोलकाता में खराब मौसम के कारण विमान को पहले गुवाहाटी और फिर वाराणसी की ओर मोड़ा गया…जिसका मतलब था कि हमारे लड़के सूर्योदय के समय श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और पवित्र गंगा घाट पर जाने का अवसर पा सकते थे।’ इसके साथ ही प्रबधन ने गंगा में नौका विहार के दौरान की कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।

केकेआर का प्लेऑफ में स्थान लगभग पक्का

उल्लेखनीय है कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर टीम का आईपीएल 2024 प्लेऑफ में लगभग पक्का हो चुका है। उसने रविवार को को लखनऊ सुपर जाएंट्स पर बड़ी जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स को अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पीछे छोड़ दिया है। केकेआर के 11 मैचों में आठ जीत से 16 अंक हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबले के पूर्व राजस्थान के 10 मैचों में 16 अंक थे। केकेआर को अगला मैच 11 मई को ईडन गार्डन्स में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है।