Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2022 : केकेआर ने श्रेयस अय्यर को सौंपी कप्तानी, नीलामी में 12.25 करोड़ में खरीदा था

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 16 फरवरी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने श्रेयस अय्यर को कप्तान नियुक्त किया है। बीते सप्ताहांत आईपीएल की मेगा नीलामी में केकेआर ने अय्यर पर बड़ी बोली लगाते हुए उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।

दो वर्ष पूर्व श्रेयस की कप्तानी में फाइनल तक पहुंची थी दिल्ली कैपिटल्स

श्रेयस इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे और वर्ष 2020 के सत्र में टीम को पहली बार फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि पिछले वर्ष चोट की वजह से श्रेयस अय्यर शुरुआती मैचों से बाहर रहे। ऐसे में ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाली थी।

हालांकि यूएई में खेले गए दूसरे चरण के दौरान अय्यर चोट से उबरकर वापसी करने में कामयाब रहे, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को कप्तान बनाए रखने का फैसला किया था। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन भी नहीं किया, जिसके कारण उन्हें इस बार नीलामी में जाना पड़ा।

केकेआर के सीईओ ने की अय्यर के नाम की घोषणा

केकेआर के सीईओ और एमडी वेंकी मैसूर ने श्रेयश अय्यर को कप्तान बनाने की घोषणा करते हुए कहा, ‘हमें सबसे पहले खुशी है कि हम आईपीएल नीलामी में श्रेयस के लिए सफलतापूर्वक बोली लगाने में सक्षम हुए हैं। उनके लिए हमें टीम केकेआर का नेतृत्व सौंपने का अवसर है। उन्होंने उच्चतम स्तर पर एक अच्छे बल्लेबाज के रूप में सभी को प्रभावित किया है और हमें विश्वास है कि वह केकेआर का नेतृत्व करते हुए शानदार प्रदर्शन करेंगे।’

वहीं टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकॉलम ने भी श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपने को लेकर खुशी जताई। अय्यर ने भी कहा कि वह कप्तानी का अवसर पाकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

आईपीएल ऑक्शन के बाद केकेआर की पूरी टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, शिवम मावी, सुनील नरेन, पैट कमिंस, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी, अजिंक्य रहाणे, सैम बिलिंग्स, चमिका करुणारत्ने, एलेक्स हेल्स, उमेश यादव, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार बाबा इंद्रजीत, रिंकू सिंह, रसिख सलाम, अशोक शर्मा, शेल्डन जैक्सन, अनुकूल राय, प्रथम सिंह व अभिजीत तोमर।

Exit mobile version