कोलकाता, 11 मई। कोलकाता की बारिश ने हालांकि शनिवार की रात ईडन गॉर्डन्स में टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) का मैच पौने दो घंटे विलंबित किया। लेकिन दो बार का पूर्व चैम्पियन कोलकाता नाइड राइडर्स (KKR) अपने लक्ष्य से तनिक भी नहीं डिगा और 20 के बजाय 16-16 ओवरों के मैच में उसने मुंबई इंडियंस (MI) को 18 रनों से हराकर सबसे पहले प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया।
Say hello to the first team to qualify for the #TATAIPL 2024 Playoffs 🤩
𝗞𝗼𝗹𝗸𝗮𝘁𝗮 𝗞𝗻𝗶𝗴𝗵𝘁 𝗥𝗶𝗱𝗲𝗿𝘀 💜 get the much-awaited ‘Q’ 👏👏
Which other teams will join them? 🤔#KKRvMI | @KKRiders pic.twitter.com/U9x2kVT9GI
— IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2024
157 रनों के जबाव में 139 तक जाकर ठिठक गई मुंबइया टीम
गत तीन मई को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हराने वाले केकेआर को आज पहले बल्लेबाजी की दावत मिली और बारिश के चलते स्विंग लेते विकेट पर मेजबानों ने वेंकटेश अय्यर (42 रन, 21 गेंद, दो छक्के, छह चौके) व नीतीश राणा (33 रन, 33 गेंद, एक छक्का, चार चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों के छिटपुट प्रयासों से सात विकेट पर 157 रन बनाए थे। जवाब में स्पिनरद्वय सुनील नरेन (1-21) व वरुण चक्रवर्ती (2-17) ने अच्छी शुरुआत करने वाले मुंबई इंडियंस की ऐसी लय बिगाड़ी कि मेहमान टीम आठ विकेट पर 139 रनों पर ही सीमित हो गई।
Joy at the Eden Gardens for the @KKRiders 💜
The @ShreyasIyer15-led side enter the #TATAIPL 2024 Playoffs with a clinical win 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/4BkBwLMkq0#KKRvMI pic.twitter.com/fyQ1yUtFm4
— IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2024
केकेआर का शीर्ष दो टीमों में स्थान लगभग तय
खैर, केकेआर ने 12 मैचों में लगातार चौथी और कुल नौवीं जीत से 18 अंक लेकर तालिका में अपनी शीर्ष पोजीशन बरकरार रखी। अब गुजरात टाइटंस (13 मई, अहमदाबाद) और दूसरे स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स (19 मई, गुवाहाटी) से खेले जाने वाले अंतिम दो मैचों के परिणामों से इतर केकेआर के शीर्ष दो में रहने की प्रबल संभावना है। वहीं 13 मैचों में नौवीं पराजय झेलने वाले MI (आठ अंक) को अपना अंतिम मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स से 17 मई को वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है।
किशन व रोहित के बीच 65 रनों की भागीदारी के बाद बिगड़ी मुंबई की लय
हालांकि चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के समक्ष ईशान किशन (40 रन, 22 गेंद, दो छक्के, पांच चौके)व रोहित शर्मा (19 रन, 24 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने 42 गेंदों पर 65 रन जोड़कर मुंबई इंडियंस को ठीक शुरुआत दी थी। लेकिन सुनील नरेन व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वरुण ने लगातार ओवरों में दो रनों के भीतर क्रमशः ईशान व रोहित को लौटाकर टीम की लय बिगाड़ दी।
For his economical match-winning spell of 2-17, it's Varun Chakaravarthy who receives the Player of the Match award 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/4BkBwLMkq0#TATAIPL | #KKRvMI pic.twitter.com/J2xfDqwdvl
— IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2024
कसी गेंदबाजी के सामने पॉवरप्ले के बाद पांच ओवरों में सिर्फ 22 रन बन सके तो टीम और दबाव में आ गई। वहीं तेजी दिखाने के चक्कर में सूर्यकुमार यादव (11 रन, 14 गेंद, एक चौका) व टिम डेविड (0) आंद्रे रसेल (2-34) के शिकार हो गए। 92 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद वापकी का कोई रास्ता नहीं था। हालांकि तिलक वर्मा (32 रन, 17 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ने नमन धीर (17 रन, छह गेंद, दो छक्के, एक चौका) संग मिलकर उम्मीद बांधे रखी, लेकिन अंतिम ओवर की पहली तीन गेंदों पर हर्षित राणा (2-34) ने इन दोनों को आउट कर दिया।
Huge moment in the chase!
Andre Russell gets the in-form Suryakumar Yadav O.U.T ☝️#MI need 70 off 30 now
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #KKRvMI pic.twitter.com/kymN1O4LjC
— IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2024
सुनील नरेन के नाम 44वीं बार शून्य पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड
इसके पहले केकेआर ने अपने विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों – फिल साल्ट (7) व सुनील नरेन को जल्दी खो दिया, जिनमें नरेन ने 44वीं बार शून्य पर आउट होकर टी20 क्रिकेट में एलेक्स हेल्स का पिछला अनचाहा रिकॉर्ड (43) तोड़ दिया।
You miss, I hit 🎯⚡️
A rare golden duck in Kolkata for Sunil Narine! 😲
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #KKRvMI pic.twitter.com/0DQsKdXDhD
— IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2024
वेंकटेश व नीतीश के सहारे केकेआर 150 के पार पहुंचा
लेकिन वेंकटेश व नीतीश के अलावा आंद्रे रसेल (24 रन, 14 गेंद, दो छक्के, दो चौके), रिंकू सिंह (20 रन, 12 गेंद, दो छक्के) व रमनदीप सिंह (नाबाद 17 रन, आठ गेंद, एक छक्का, एक चौका) के त्वरित प्रहारों ने टीम को 157 रनों तक पहुंचा दिया, जो बाद में पर्याप्त साबित हुआ। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह व पीयूष चावला ने आपस में चार विकेट बांटे।
आज के मैच : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (चेन्नई, अपराह्न 3.30 बजे), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स (बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे)।