Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2021 : मुंबई पर केकेआर की बड़ी जीत के बाद कप्तान इयन मोर्गन फंसे, 24 लाख का जुर्माना

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

अबु धाबी, 24 सितम्बर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 34वें मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस पर सात विकेट की बड़ी जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयन मोर्गन धीमे गेंदबाजी रेट पर फंस गए और आईपीएल संचालन समिति ने उनपर 24 लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया।

दूसरी बार धीमी ओवर गति के चलते लगाया गया जुर्माना

आईपीएल ने एक बयान में कहा, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयन मोर्गन पर अबु धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना किया गया है।’ बयान के अनुसार, ‘आईपीएल आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित नियमों के तहत टीम दूसरी बार तय समय में ओवर पूरे नहीं कर पाई और इसलिए मोर्गन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है।’

टीम के अन्य सदस्यों की मैच फीस भी कटेगी

बयान में यह भी कहा गया है कि प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 फीसदी, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया जाएगा। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 21 गत अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तय समय सीमा के भीतर 20 ओवर पूरे नहीं कर पाई थी। तब मॉर्गन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था।

मोर्गन पर एक मैच के प्रतिबंध का खतरा बढ़ा

मोर्गन पर अब एक मैच के लिए प्रतिबंध लगने का खतरा भी बढ़ गया है। कोलकाता की टीम इस सीजन में अगर अगली बार निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं कर पाती है तो मॉर्गन पर न सिर्फ 30 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा, बल्कि उन्हें एक मैच के लिए बैन भी कर दिया जाएगा।

लगातार दूसरी जीत के साथ केकेआर चौथे स्थान पर

फिलहाल मौजूदा सत्र के दूसरे चरण में लगातार दूसरी जीत के साथ केकेआर की टीम अंक नौ मैचों में आठ अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई इंडियंस के पहले उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भी हराया था। हालांकि केकेआर के साथ राजस्थान रॉयल्स और मुंबई के भी आठ-आठ अंक हैं। लेकिन नेट रेन रेट के आधार पर मुंबई की टीम छठे स्थान पर लुढ़क गई है।

राहुल व वेंकटेश ने पक्की की कोलकाता की जीत

मैच की बात करें तो राहुल त्रिपाठी (नाबाद 74 रन, 42 गेंद, तीन छक्के, आठ चौके) और इंदौर के युवा खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (53 रन, 30 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) की अर्धशतकीय पारियों एवं उनके बीच दूसरे विकेट के लिए 52 गेंदों पर हुई 88 रनों की तेज साझेदारी से कोलकाता टीम की जीत आसान हो गई। मुंबई के 6-155 के जवाब में केकेआर ने 15.1 ओवरों में तीन विकेट पर 159 रन बना लिए।

तेज शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी मुंबइया टीम

सत्र के दूसरे हाफ में अपना पहला मैच खेलने उतरे कप्तान रोहित शर्मा (33 रन, 30 गेंद, चार चौके) और क्विंटन डी’कॉक (55 रन, 42 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) ने 56 गेंदों पर 78 रनों की साझेदारी से मुंबई को तेज शुरुआत दी थी। लेकिन कैरेबियाई स्पिनर सुनील नरेन ने रोहित को शुभमन गिल से कैच क्या कराया कि केकेआर के गेंदबाज हावी हो गए। मुंबई के अन्य बल्लेबाज बची 64 गेंदों पर 77 रन ही जोड़ सके।

Exit mobile version