Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल – 17 : KKR ने 12 वर्षों बाद तोड़ा वानखेड़े में पराजय का होडो, मुंबई इंडियंस की उम्मीदें लगभग खत्म

Social Share

मुंबई, 3 मई। नाजुक वक्त पर वेंकटेश अय्यर (70 रन, 52 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) और मनीष पांडे (42 रन, 31 गेंद, दो छक्के, दो चौके) की जिम्मेदाराना पारियों के बाद अनुभवी पेसर मिचेल स्टार्क (4-33) की अगुआई में प्रभावी गेंदबाजी का यह परिणाम निकला कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने वानखेड़े स्टेडियम में पिछले 12 वर्षों से चला आ रहा पराजय का होडो तोड़ दिया और शुक्रवार की रात टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में सामान्य स्कोर के बावजूद मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 24 रनों की आसान जीत हासिल कर ली।

आईपीएल के इतिहास में सिर्फ चौथी बार पूरे 20 विकेट गिरे

चालू सत्र के 51वें मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य केकेआर की टीम खराब शुरुआत के बाद वेंकटेश व इम्पैक्ट प्लेयर मनीष के बीच उपयोगी भागीदारी के बावजूद 19.5 ओवरों में 169 रनों तक ही पहुंच सकी थी। लेकिन स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती (2-22), सुनील नरेन (2-22) व आंद्रे रसेल (2-30) ने विपक्षी बल्लेबाजों को उस सामान्य लक्ष्य तक भी नहीं पहुंचने दिया और मेजबान टीम 18.5 ओवरों में 145 रनों पर ही सिकुड़ गई। दिलचस्प तो यह रहा आईपीएल के इतिहास में यह सिर्फ चौथा अवसर था, जब किसी मैच में पूरे 20 विकेट गिरे।

सातवीं जीत के बाद केकेआर प्लेऑफ के और करीब

खैर, इस परिणाम के बाद केकेआर ने जहां 10 मैचों में सातवीं जीत के साथ 14 अंक लेकर प्लेऑफ में प्रवेश की अपनी राह और मजबूत कर ली है वहीं 11 मैचों में आठवीं हार के बाद पांच बार के चैम्पियन मुंबई इंडियंस की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। लीग चरण के तीन मैचों के रहते हार्दिक पंड्या एंड कम्पनी के खाते में सिर्फ छह अंक हैं और वह फिसड्डी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (10 मैचों में छह अंक) से सिर्फ एक पायदान ऊपर यानी नौवें स्थान पर है।

11 मैचों में सिर्फ 6 अंक बटोर सकी है मुंबइया टीम

वैसे तो तकनीकी तौर पर मुंबई टीम की उम्मीदें अब भी कायम हैं, जो अधिकतम 12 अंकों तक पहुंच सकती है। लेकिन व्यावहारिक पक्ष देखें तो रॉजस्थान रॉयल्स (10 मैचों में 16 अंक), केकेआर, लखनऊ सुपर जाएंट्स (10 मैचों में 12 अंक) व सनराइजर्स हैदराबाद (10 मैचों में 12 अंक) पहले ही 12 या ज्यादा अंक लेकर बैठे हैं और इन सभी टीमों को भी अभी चार-चार मैच खेलने हैं। ऐसे में खस्ताहाल मुंबइया टीम के भविष्य का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

काम नहीं आया हार्दिक एक भी दांव, शुरुआती एकादश से बाहर थे रोहित शर्मा

देखा जाए तो हार्दिक पंड्या इस मुकाबले में एक अलग दांव के साथ मैदान पर उतरे थे। उन्होंने रोहित शर्मा को मुख्य टीम में शामिल नहीं कर एक अतिरिक्त गेंदबाज को मौका दिया था। रोहित इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे थे, लेकिन वह बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों में ईशान किशन (13), रोहित शर्मा (11) और नमन धीर (11) एकदम नहीं चले।

स्कोर कार्ड

हालांकि, बीच के ओवरों में सूर्यकुमार यादव (56 रन, 35 गेंद, दो छक्के, छह चौके) ने जरूर मुंबई के लिए उम्मीद जगाई, जिन्होंने 71 पर छह विकेट गिरने के बाद टिम डेविड (24 रन, 20 गेंद, एक छक्का, एक चौका) संग 26 गेंदों पर 49 रनों की साझेदारी की। लेकिन अंत में स्टार्क ने मुंबई इंडियंस को मायूस कर दिया।

स्टार्क ने 19वें ओवर में 3 विकेट निकालकर मुंबई की पारी समेटी

टिम डेविड के क्रीज में रहते मुंबई इंडियंस को एक समय 12 गेंदों पर 32 रनों की दरकार थी। लेकिन 19वां ओवर लेकर आए स्टार्क ने कहानी खत्म कर दी। डेविड ने पहली ही गेंद पर छक्का अवश्य जड़ा, लेकिन अगली गेंद पर वह श्रेयस अय्यर को कैच थमा बैठे तो तीसरी गेंद पर पीयूष चावला (0) पगबाधा करार दिए गए जबकि पांचवीं गेंद पर स्टार्क ने गेराल्ड कोट्जी (आठ रन, सात गेंद, एक छक्का) को निबटा कर पारी खत्म कर दी।

केकेआर के 5 बल्लेबाज 37 गेंदों के भीतर 57 रनों पर लौट चुके थे

इसके पूर्व केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और नुवान तुषारा (3-42) व जसप्रीत बुमराह (3-18) सहित अन्य गेंदबाजों के सामने फिल साल्ट (5), सुनील नरेन (8), अंगकृष रघुवंशी (13), कप्तान श्रेयस अय्यर (6) व रिंकू सिंह (9) के रूप में पांच धाकड़ बल्लेबाज सिर्फ 37 गेंदों के भीतर 57 रनों पर लौट चुके थे।

वेंकटेश व मनीष ने 62 गेंदों पर 83 रनों की भागीदारी की

हालांकि इसके बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वेंकटेश ने इम्पैक्ट प्लेयर मनीष पांडे के साथ मिलकर बेहतरीन खेल दिखाया। इन दोनों के बीच 62 गेंदों पर 83 रनों की उपयोगी भागीदारी आ गई। हार्दिक पंड्या (2-44) ने मनीष के रूप में यह भागीदारी तोड़ने के बाद बुमराह संग मिलकर अन्य बल्लेबाजों को नहीं चलने दिया, लेकिन वेंकटेश ने अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले टीम को 170 के करीब पहुंचा दिया, जो बाद में मुंबई के लिए अप्राप्य साबित हुआ।

आज का मैच : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस (बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version