Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2021 : राहुल के नाटकीय छक्के से केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को मात दी, फाइनल में सीएसके से टक्कर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

शारजाह, 13 अक्टूबर। दो बार के पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को यहां खेले गए दूसरे क्वालीफायर के अंतिम क्षणों में अप्रत्याशित रूप से फजीहत झेलनी पड़ी। फिलहाल एक गेंद के शेष रहते राहुल त्रिपाठी (नाबाद 12 रन, 11 गेंद, एक छक्का) के नाटकीय छक्के की मदद से कलकतिया टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से पस्त कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के फाइनल में जगह बना ली।

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार की शाम सिक्के की उछाल गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट पर सिर्फ 135 रन बना सकी। जवाब में अंतिम क्षणों के नाटक का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि एक समय आसान जीत की देहरी पर जा पहुंचे केकेआर को 136 रन बनाने में 19.5 ओवरों तक खेलने पड़े और सात विकेट भी गंवाने पड़ गए।

दुबई में 15 अक्टूबर को होगा खिताबी मुकाबला

दुनिया की सर्वाधिक लोकप्रिय टी20 लीग में तीसरी बार फाइनल तक का सफर तय करने वाले केकेआर की अब 15 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में तीन बार के पूर्व विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से खिताबी टक्कर होगी, जिसने लीग चरण में शीर्षस्थ दिल्ली कैपिटल्स को पहले क्वालीफायर में परास्त कर नौवीं बार फाइनल का टिकट कटाया था।

जानदार शुरुआत के बाद अंतिम क्षणों में बमुश्किल बचा केकेआर

एलिमिनेटर में आरसीबी की चुनौती खत्म करने वाली इयन मोर्गन की टीम की जवाबी काररवाई बहुत ही अच्छी थी, जब सलामी बल्लेबाजों – शुभमन गिल (46 रन, 46 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व ‘मैन ऑफ द मैच’ वेंकटेश अय्यर (55 रन, 41 गेंद, तीन छ्क्के, चार चौके) ने 74 गेंदों पर 96 रन जोड़ दिए। आवेश खान ने वेंकटेश की विदाई से यह जोड़ी तोड़ी तो गिल व नीशीथ राणा (13) स्कोर 123 तक ले गए।

24 गेंदों पर 13 रन बनाने में लौट गए छह बल्लेबाज

लेकिन 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर एनरिच नोर्किया ने राणा को चलता किया (2-123) और यहीं से नाटक शुरू हुआ। इस समय टीम को 24 गेंदों पर सिर्फ 13 रनों की दरकार थी और उसके पास आठ विकेट शेष थे। लेकिन केकेआर के बल्लेबाज अचानक दहशत में आ गए। 22 गेंदों के भीतर सात रनों की वृद्धि पर कुल छह बल्लेबाज लौट गए।

राहुल त्रिपाठी ने केकेआर को मानो नई जिंदगी दे दी

इनमें अंतिम ओवर लेकर आए रविचंद्रन अश्विन (2-27) दूसरी और तीसरी गेंद पर विकेट लेकर हैटट्रिक पर जा पहुंचे थे और 19.4 ओवरों में स्कोर था 7-130। फिलहाल राहुल ने पांचवीं गेंद पर विजयी छक्का जड़ने के साथ ही सदमे में जा चुके केकेआर शिविर को मानो नई जिंदगी दे दी, जो चौथे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंचा था।

दिल्ली के लिए शिखर व श्रेयस ही 30 का स्कोर छू सके

इसके पूर्व दिल्ली कैपिटल्स की ओर से एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली। ओपनर शिखर धवन (36 रन, 39 गेंद, दो छक्के, एक चौका) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 30 रन, 27 गेदं, एक छक्का, एक चौका) ही केकेआर की कसी गेंदबाजी के सामने कुछ खुल सके। उनके अलावा पृथ्वी शॉ (18), मार्कस स्टोइनिस (18) व शिमरॉन हेटमायर (17) दहाई में पहुंचे। वरुण चक्रवर्ती ने 26 पर दो विकेट लिए।

Exit mobile version