शारजाह, 13 अक्टूबर। दो बार के पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को यहां खेले गए दूसरे क्वालीफायर के अंतिम क्षणों में अप्रत्याशित रूप से फजीहत झेलनी पड़ी। फिलहाल एक गेंद के शेष रहते राहुल त्रिपाठी (नाबाद 12 रन, 11 गेंद, एक छक्का) के नाटकीय छक्के की मदद से कलकतिया टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से पस्त कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के फाइनल में जगह बना ली।
WHAT. A. FINISH! 👌 👌 @KKRiders hold their nerve and seal a thrilling win over the spirited @DelhiCapitals in the #VIVOIPL #Qualifier2 & secure a place in the #Final. 👏 👏 #KKRvDC
Scorecard 👉 https://t.co/eAAJHvCMYS pic.twitter.com/Qqf3fu1LRt
— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2021
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार की शाम सिक्के की उछाल गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट पर सिर्फ 135 रन बना सकी। जवाब में अंतिम क्षणों के नाटक का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि एक समय आसान जीत की देहरी पर जा पहुंचे केकेआर को 136 रन बनाने में 19.5 ओवरों तक खेलने पड़े और सात विकेट भी गंवाने पड़ गए।
दुबई में 15 अक्टूबर को होगा खिताबी मुकाबला
दुनिया की सर्वाधिक लोकप्रिय टी20 लीग में तीसरी बार फाइनल तक का सफर तय करने वाले केकेआर की अब 15 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में तीन बार के पूर्व विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से खिताबी टक्कर होगी, जिसने लीग चरण में शीर्षस्थ दिल्ली कैपिटल्स को पहले क्वालीफायर में परास्त कर नौवीं बार फाइनल का टिकट कटाया था।
जानदार शुरुआत के बाद अंतिम क्षणों में बमुश्किल बचा केकेआर
24 गेंदों पर 13 रन बनाने में लौट गए छह बल्लेबाज
लेकिन 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर एनरिच नोर्किया ने राणा को चलता किया (2-123) और यहीं से नाटक शुरू हुआ। इस समय टीम को 24 गेंदों पर सिर्फ 13 रनों की दरकार थी और उसके पास आठ विकेट शेष थे। लेकिन केकेआर के बल्लेबाज अचानक दहशत में आ गए। 22 गेंदों के भीतर सात रनों की वृद्धि पर कुल छह बल्लेबाज लौट गए।
राहुल त्रिपाठी ने केकेआर को मानो नई जिंदगी दे दी
दिल्ली के लिए शिखर व श्रेयस ही 30 का स्कोर छू सके
इसके पूर्व दिल्ली कैपिटल्स की ओर से एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली। ओपनर शिखर धवन (36 रन, 39 गेंद, दो छक्के, एक चौका) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 30 रन, 27 गेदं, एक छक्का, एक चौका) ही केकेआर की कसी गेंदबाजी के सामने कुछ खुल सके। उनके अलावा पृथ्वी शॉ (18), मार्कस स्टोइनिस (18) व शिमरॉन हेटमायर (17) दहाई में पहुंचे। वरुण चक्रवर्ती ने 26 पर दो विकेट लिए।