Site icon Revoi.in

आईपीएल 2023 : केकेआर पर दूसरी बार स्लो ओवर रेट का आरोप, कप्तान नीतीश राणा सहित पूरी टीम पर जुर्माना

Social Share

नई दिल्ली, 15 मई। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रविवार की रात चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ आईपीएल 2023 के अहम मुकाबले में भले ही छह विकेट की आसान जीत दर्ज की और दूसरी टीमों के भरोसे प्लेऑफ में प्रवेश की अपनी हल्की आस जिंदा रखी, लेकिन इस दौरान स्लो ओवर रेट के लिए निर्धारित नियमों के दूसरे उल्लंघन पर उसे भारी जुर्माने का सामना करना पड़ा है।

चूंकि केकेआर टीम ने आईपीएल 2023 में दूसरी बार आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट को ब्रीच किया, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कप्तान नीतीश राणा सहित पूरी टीम पर भारी जुर्माना ठोक दिया है। नीतीश पर जहां 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा है वहीं टीम के प्रत्येक सदस्य पर मैच फीस का 25 फीसदी या फिर छह लाख रुपये का फाइन लगाया गया है।

दरअसल, केकेआर ने 61वें मैच में चेन्नई के खिलाफ समय रहते आखिरी ओवर नहीं फेंका था। इसका खामियाजा टीम को ऑन ग्राउंड तो भुगतना ही पड़ा क्योंकि सिर्फ चार फील्डर 30 गज के दायरे के बाहर थे वहीं बाद में टीम पर जुर्माना भी लगा दिया गया।

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को 53वें लीग मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था। उस दौरान कप्तान नीतीश राणा पर 12 लाख का फाइन लगा था, लेकिन दूसरी बार इसी अपराध के लिए टीम समेत कप्तान पर दोगुना जुर्माना लगाया जाता है।