Site icon Revoi.in

भारत दौरे पर कीवियों की पहली जीत, पहले टी20 मैच में पंड्या की अगुआई वाली युवा टीम 21 रनों से परास्त

Social Share

रांची, 27 जनवरी। टीम इंडिया के खिलाफ एक दिनी सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करने वाली न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को यहां टी20 सीरीज के पहले मैच में तेवर दिखाया और हार्दिक पंड्या की अगुआई में उतरी युवा भारतीय टीम को 21 रनों से हराकर भारत दौरे पर पहली जीत हासिल की।

मेहमानों की जीत में कॉनवे और डेरिल मिचेल के पचासे

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य कीवियों ने डेवोन कॉनवे (52 रन, 35 गेंद, एक छक्का, सात चौके) व ‘प्लेअर ऑफ द मैच’ डेरिल मिचेल (नाबाद 59 रन, 30 गेंद, पांच छक्के, तीन चौके) के तूफानी अर्धशतकीय प्रहारों से छह विकेट पर 176 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की विफलता के बीच 20 ओवरों में नौ विकेट पर 155 रनों तक पहुंच सकी। दोनों टीमों के बीच अब लखनऊ में 29 जनवरी को दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।

वॉशिंगटन सुदर का बहुमुखी खेल भारत के काम न आ सका

देखा जाए तो इस मैच में भारत की ओर से सर्वाधिक प्रभावशाली प्रदर्शन वॉशिंगटन सुंदर का रहा, जिन्होंने गेंदबाजी के वक्त 22 रन देकर शुरुआती दो विकेट लिए और फिर 89 रनों पर आधी टीम लौटने के बाद एक छोर संभाला और टी20 करिअर की पहली, लेकिन तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी (50 रन, 28 गेंद, तीन छक्के, पांच  चौके) खेली। हालांकि साथी बल्लेबाजों से अपेक्षित सहयोग न मिलने के कारण वह दल को वांछित परिणाम दिलाने में सफल नहीं हो सके।

15 रनों के भीतर शीर्ष 3 बल्लेबाज निकल गए थे

दरअसल, भारत की शुरुआत ही हाहाकारी रही, जब शुरुआती 19 गेंदों पर 15 रनों के भीतर शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज – शुभमन गिल (7), ईशान किशन (1) और राहुल त्रिपाठी (0) निकल गए। हालांकि सूर्यकुमार यादव (47 रन, 34 गेंद, दो छक्के, छह चौके) व कप्तान पंड्या (21 रपन, 20 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने 51 गेंद पर 68 रनों की भागीदारी से स्थिति संभाली, तभी दोनों पांच गेंदों के अंदर निकल गए (5-89)।

इसके बाद सुंदर ने कमान संभाली और अन्य बल्लेबाजों से सहयोग न मिलने के बावजूद अकेले दम टीम की पराजय का अंत करने में लगे रहे। वह अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर लॉकी फर्ग्युसन (2-33) के दूसरे शिकर बने। फर्ग्युसन के अलावा माइकल ब्रेसवेल कप्तान मिचेल सैंटनर ने भी दो-दो विकेट लिए।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व न्यूजीलैंड की पारी में फिन एलेन (35 रन, 23 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व कॉनवे ने 26 गेंदों पर ही 43 रनों की भागीदारी से तेज शुरुआत की। हालांकि इसी स्कोर पर सुंदर ने पांचवें ओवर में फिन व मार्क चैपमन (0) को चलता कर दिया। लेकिन कॉनवे ने ग्लेन फिलिप्स (17) व डेरिल मिचेल के सहयोग से स्कोर 139 रनों तक पहुंचाया और फिर मिचेल ने आक्रामक प्रहार किए, जिससे न्यूजीलैंड बची 16 गेंदों पर 37 रन जोड़ ले गया। यही स्कोर बाद में जीत के लिए पर्याप्त साबित हुआ।