Site icon Revoi.in

मुंबई टेस्ट : एजाज पटेल ने दोहराया इतिहास, पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने

Social Share

मुंबई, 4 दिसंबर। भारत व न्यूजीलैंड के बीच यहां वानखेड़े स्टेडियम मे खेले जा रहे दूसरे व अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन इतिहास ने स्वयं को दोहराया, जब भारतीय मूल के कीवी गेंदबाज एजाज यूनुस पटेल ने टीम इंडिया की पहली पारी के सभी 10 विकेट अपने नाम किए और यह उपलब्धि अर्जित करने वाले वह क्रिकेट इतिहास के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने।

मुंबई में जन्मे 33 वर्षीय वामहस्त स्पिनर एजाज ने पहले दिन गिरे सभी चारों विकेट लिए थे और शनिवार को जब लंच के लगभग एक घंटे बाद भारतीय पारी 325 पर समाप्त हुई तो सभी 10 विकेट एक ही गेंदबाज के नाम थे।

जिम लेकर और अनिल कुंबले कर चुके हैं यह कारनामा

एजाज पटेल के पहले इंग्लैंड के दिवंगत ऑफ स्पिनर जिम लेकर और भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले यह करिश्मा कर चुके हैं। जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट की एक पारी में सभी 10 शिकार (51.2-23-53-10) किए थे। वस्तुतः उन्होंने मैच में कुल 19 विकेट निकाले थे, जो रिकॉर्ड आज तक नहीं टूट सका है।

कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में किया था करिश्मा

जिम लेकर के बाद भारतीय गेंदबाज कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ नई दिल्ली में जादुई प्रदर्शन किया, जब उन्होंने 26.3 ओवरों में नौ मेडन रखते हुए 74 रन देकर सभी 10 विकेट लिए थे। एजाज की बात करें तो उन्होंने 47.5 ओवरों में 12 मेडन रखते हुए 119 रन देकर सभी 10 विकेट लिए।

न्यूजीलैंड की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के मामले में एजान ने हैडली को पछाड़ा

दिलचस्प तो यह है कि पिछले दो प्रदर्शन घरेलू टेस्ट में आए थे और खेल के दूसरे भाग में हुए थे। जिम लेकर ने परफेक्ट 10 तीसरी पारी में निकाला था और कुंबले ने चौथी पारी में पाकिस्तान टीम की बखिया उधेड़ी थी। एजाज ने इसके साथ ही न्यूजीलैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़ों वाले गेंदबाज के रूप में रिचर्ड हैडली को भी पछाड़ दिया। हैडली ने 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 रन देकर नौ विकेट लिए थे।