Site icon hindi.revoi.in

क्राइस्टचर्च टेस्ट : कीवी पेसर मैट हेनरी का कहर, दक्षिण अफ्रीकी टीम 90 वर्षों बाद 100 रनों से पहले बिखरी

Social Share

क्राइस्टचर्च, 17 फरवरी।  न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने गुरुवार को हेगली ओवल ग्राउंड पर अपनी कहर बरपाती  गेंदों से सिर्फ 23 रन देकर सात विकेट झटक लिए। इसका नतीजा यह हुआ कि प्रथम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीकी टीम का 95 रनों पर ही पुलिंदा बंध गया।

1932 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रोटियाज 36 रन जोड़ सके थे

दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट इतिहास में 90 वर्षों बाद ऐसा क्षण देखने को मिला, जब प्रोटियास किसी टेस्ट पारी में 100 रन भी नहीं बना सके। इसके पहले 1932 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम 36 रनों पर आउट हो गई थी।

सिर्फ 4 दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज दोहरे अंकों में पहुंच सके

आठ माह बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले हेनरी (15-7-23-7), जिन्हें पितृत्व अवकाश पर गए ट्रेंट बोल्ट की जगह टीम में शामिल किया गया, और उनके साथी पेसरों – टिम साउदी व काइल जैमिसन ने अनुकूल मौसम में स्विंग गेंदबाजी से इस कदर खौफ पैदा किया कि सिर्फ चार दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज दोहरे अंकों में पहुंच सके।

लंच तक ही दक्षिण अफ्रीका ने 44 रन पर ही चार विकेट गंवा देने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम चाय के विश्राम से लगभग 25 मिनट चले 49.2 ओवर में ढेर हो गई। जुबेर हमजा ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट का स्कोर कार्ड

न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 116 रन बना लिए थे। हेनरी निकोल्स 37 जबकि नील वैगनर दो रन बनाकर खेल रहे थे। निकोल्स ने डेवोन कॉनवे (36) के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के स्कोर के पार पहुंचाया।

Exit mobile version