Site icon hindi.revoi.in

किरेन रिजिजू का गांधी परिवार पर सीधा प्रहार – कांग्रेस क्राउडफंडिंग के जरिए ‘राजवंश’ के लिए जुटा रही है पैसे

Social Share

नई दिल्ली, 17 दिसम्बर। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस के ‘डोनेट फॉर देश’ नामक क्राउडफंडिंग को लेकर सीधे गांधी परिवार पर प्रहार किया है। रिजिजू ने रविवार को कांग्रेस के क्राउडफंडिंग को ‘डोनेट फॉर डायनेस्टी स्कीम’ बताते हुए गांधी परिवार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस उनकी ‘शाही जिंदगी’ का खर्च उठाने के लिए लोगों से चंदा मांग रही है।

किरेन रिजिजू ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर किये एक पोस्ट में कहा, “कांग्रेस अपने सांसद को पैसे लूटते हुए पकड़े जाने के बाद उस ‘राजवंश’ की शाही जीवनशैली के लिए एक नई लूट योजना ‘डोनेट फॉर डायनेस्टी’ योजना लेकर आई है!”

रिजिजू ने इसके साथ आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से बरामद किये गये अकूत धन का जिक्र करते हुए कहा कि उस जब्ती के बाद कांग्रेस को गांधी परिवार के लिए क्राउडफंडिंग योजना लाना पड़ा है।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने शनिवार को अपने ऑनलाइन क्राउडफंडिंग अभियान, ‘डोनेट फॉर नेशन’ की घोषणा की, जिसका उद्देश्य समान संसाधन वितरण और अवसरों से समृद्ध भारत बनाने के लिए पार्टी को सशक्त बनाना है।कांग्रेस पार्टी 18 दिसम्बर को आधिकारिक तौर पर ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान शुरू करेगी। यह क्राउडफंडिंग अभियान 28 दिसम्बर तक ऑनलाइन जारी रहेगा।

इस संबंध में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “कांग्रेस को अपने ऑनलाइन क्राउडफंडिंग अभियान ‘डोनेट फॉर देश’ को लॉन्च करते हुए गर्व हो रहा है। यह साल 1920-21 में महात्मा गांधी के ऐतिहासिक तिलक स्वराज फंड से प्रेरित है और इसका उद्देश्य समृद्ध भारत बनाने में हमारी पार्टी को सशक्त बनाना है।”

Exit mobile version