Site icon hindi.revoi.in

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की सफलता पर संसद में होगी विशेष चर्चा : किरेन रिजिजू

Social Share

नई दिल्ली, 18 अगस्त। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक उपलब्धि पर संसद में विशेष चर्चा होगी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह चर्चा भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम और ‘विकसित भारत 2047’ की दिशा में इसके महत्व पर केंद्रित होगी।

शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक उपलब्धि

उल्लेखनीय है कि भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने नासा के एक्सियॉम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 25 जून से 15 जुलाई 2025 तक 18 दिन व्यतीत किए। इस दौरान उन्होंने कई वैज्ञानिक प्रयोग और कई आउटरीच सत्र आयोजित किए, जिससे भारतीय तिरंगे का मान बढ़ा।

स्वदेश लौटने पर शुभांशु का भव्य स्वागत

इस बीच शुभांशु शुक्ला की दिल्ली लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। वह जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और 22-23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह में भाग लेंगे। उनकी सफलता भारत की युवा पीढ़ी और वैज्ञानिकों के लिए प्रेरणास्रोत है।

संसद में सम्मान और चर्चा

रिजिजू ने पत्रकारों से कहा, “शुभांशु शुक्ला ने अपनी अद्भुत सफलता से हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में जाकर भारतीय तिरंगे का मान बढ़ाया है। संसद में उनकी उपलब्धि और भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम पर विशेष चर्चा होगी। लोकसभा सचिवालय ने इस चर्चा का शीर्षक ‘भारत का पहला अंतरिक्ष यात्री आईएसएस पर – विकसित भारत 2047 के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका’ रखा है।”

विपक्ष से सकारात्मक सहयोग की अपील

किरेन रिजिजू ने उम्मीद जताई कि विपक्ष ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चर्चा की तरह ही शुभांशु शुक्ला पर चर्चा में सकारात्मक रवैया अपनाएगा। उन्होंने कहा, ‘विपक्षी सांसदों ने पहले भारतीय सेना की प्रशंसा की थी। मुझे विश्वास है कि वे इस चर्चा में भी सहयोग करेंगे।’

भारत के अंतरिक्ष भविष्य पर जोर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चर्चा में गगनयान मिशन और स्वदेशी अंतरिक्ष स्टेशन जैसे भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श होगा। शुभांशु का मिशन भारत के वैश्विक सहयोग और अंतरिक्ष क्षेत्र में बढ़ते योगदान को दर्शाता है।

चुनाव आयोग को लेकर विपक्ष के विरोध पर आपत्ति

रिजिजू ने साथ ही चुनाव आयोग को लेकर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन पर आपत्ति जताई और कहा, ‘विपक्षी सांसदों ने जिस तरह से चुनाव आयोग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, वो पूरी तरह से गलत है। इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। मैं समझता हूं कि इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस से जो कुछ भी पूछा है, उसका जवाब उसे देना चाहिए। संसद में हंगामा करने से कुछ नहीं होगा क्योंकि हम इलेक्शन कमीशन के प्रवक्ता नहीं हैं। वो एक स्वतंत्र संवैधानिक अधिकार है। ऐसी स्थिति में हम इसका जवाब नहीं देंगे। इलेक्शन कमीशन के हर सवाल का जवाब अभी कांग्रेस ही दे पाएगी।’

Exit mobile version