Site icon Revoi.in

पंजाब : अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह की पत्नी को अमृतसर हवाई अड्डे पर रोका गया

Social Share

अमृतसर, 20 अप्रैल। फरार खालिस्तानी समर्थक अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को आव्रजन अधिकारियों ने अमृतसर हवाई अड्डे पर रोक दिया। वह लंदन के लिए उड़ान भरने के लिए वहां पहुंची थी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आव्रजन अधिकारियों ने किरणदीप कौर से पूछताछ की। अमृतपाल ने ब्रिटेन की रहने वाली किरणदीप से इस साल फरवरी में शादी की थी। अमृतपाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस की काररवाई के एक महीने से अधिक समय से अलगाववादी नेता फरार है, जबकि उसे पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस ने गत 18 मार्च को अमृतपाल और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ काररवाई की थी। सिंह और उसके सहयोगियों पर वर्गों के बीच वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिस कर्मियों पर हमले और लोक सेवकों के काम में बाधा डालने से संबंधित कई आपराधिक मामलों में प्रकरण दर्ज किया गया है।