Site icon hindi.revoi.in

किंजल सिंह चिकित्सा शिक्षा विभाग की महानिदेशक बनीं, यूपी में छह IAS और आठ PCS के तबादले

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 25 मार्च। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में लगातार अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल कर दिए गए हैं। शुक्रवार को जारी हुई तबादलों की सूची के क्रम में छह आईएएस और आठ पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। आईएएस किंजल सिंह को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है। किंजल सिंह मौजूदा समय में प्रतीक्षारत चल रही थीं। वहीं, पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र को मुख्य विकास अधिकारी फर्रुखाबाद और पीसीएस डॉ. वेद प्रकाश मिश्र को नगर मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर बनाया गया है।

आईएएस वीना कुमारी मीना को प्रमुख सचिव महिला कल्याण और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वीना कुमारी के पास खाद रसद और उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग का पद बना रहेगा। वहीं, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव रहे प्रकाश बिंदु को प्रबंध निदेशक यूपी सिडको की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो वहीं शिव प्रसाद-1 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। राधेश्याम प्रबंध निदेशक उप्र. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम बनाया गया है। प्रतीक्षारत चल रहे सुनील कुमार चौधरी को विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण के पद पर तबादला किया गया है।

शुक्रवार को ही 8 पीसीएस अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं। पीसीएस प्रियंका सिंह को अपर जिलाधिकारी हरदोई बनाया गया है। इसी क्रम में वंदना त्रिवेदी को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का उप सचिव बनाया गया है। अमित कुमार भट्ट को अपर जिलाधिकारी नगर अलीगढ़, मीनू राणा को अपर जिलाधिकारी अलीगढ़, गजेंद्र कुमार को अपर जिकाधिकारी मुजफ्फरनगर और आशीष कुमार सिंह को अपर जिलाधिकारी कन्नौज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Exit mobile version