Site icon hindi.revoi.in

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : किंग कोहली की दहाड़ से पाकिस्तान पस्त, लगातार दूसरी जीत से टीम इंडिया का सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग तय

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

दुबई, 23 फरवरी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार की रात किंग विराट कोहली की दहाड़ के सामने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पस्त हो गया। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली के इस धाकड़ क्रिकेटर ने क्षेत्ररक्षक के तौर पर पहले भारत के लिए सर्वाधिक कैचों का नया रिकॉर्ड बनाया, फिर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के तीव्रतम 14 हजारी स्कोरर बने और अंत में उनके प्रतापी शतकीय प्रहार (नाबाद 100 रन, 111 गेंद, सात चौके) का यह परिणाम रहा कि टीम इंडिया ने 45 गेंदों के शेष रहते छह विकेट की जीत से न सिर्फ ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग सुरक्षित कर ली वरन गत चैम्पियन व मेजबान पाकिस्तान को स्पर्धा से बाहर होने के दलदल में धकेल दिया।

51वें ODI शतक से विराट ने भारत की जीत को दिया अंतिम स्पर्श

पाकिस्तान ने अपेक्षाकृत धीमे विकेट पर पहले बल्लेबाजी करते हुए सऊद शकील के अर्धशतक (62 रन, 76 गेंद, पांच चौके) व कप्तान मोहम्मद रिजवान (46 रन, 77 गेंद, तीन चौके) संग उनकी शतकीय भागीदारी से 49.4 ओवरों में 241 रन बनाए थे। जवाब में 15 माह के लंबे अंतराल बाद एक दिनी अंतरराष्ट्रीय करिअर का 51वां शतक लगाने वाले विराट की शुभमन गिल (46 रन, 52 गेंद, सात चौके) व श्रेयस अय्यर (56 रन, 67 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) संग दो बहुमूल्य भागीदारियों से भारत ने 42.3 ओवरों में चार विकेट पर 244 रन बना लिए।

पिछले फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हुई पराजय का हिसाब भी बराबर

दिलचस्प यह रहा कि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कोहली ने खुशदिल शाह की गेंद पर विजयी चौके से शतक पूरा किया और पिछली चैम्पियंस ट्रॉफी (2017) के फाइनल में खुद की कप्तानी में पाकिस्तान के हाथों हुई पराजय का हिसाब भी चुकता कर लिया। कोहली इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ एक दिनी विश्व कप, एशिया कप व चैम्पियंस ट्रॉफी में शतक बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए।

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : विराट कोहली बने सबसे तेज 14 हजारी, सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

भारत शीर्ष पर, मेजबान पाकिस्तान पर बाहर होने का खतरा

अब चार टीमों के ग्रुप में भारत दो जीत से शीर्ष पर जा पहुंचा है। पहले मैच में बांग्लादेश को इसी अंतर से हराने वाली टीम अब दो मार्च को यहीं न्यूजीलैंड से खेलेगी, जिसने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था। वहीं पाकिस्तान की सेमीफाइनल की राह लगभग बंद हो गई है। उसे अब बांग्लादेश पर बड़ी जीत के अलावा न्यूजीलैंड की अगले दोनों मैचों में पराजय की कामना करनी होगी।

कोहली व गिल के बीच 69 रनों की भागीदारी

अपेक्षाकृत सामान्य लक्ष्य के सामने भारत की जवाबी काररवाई की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा (20 रन, 15 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) तेज शुरुआत के बीच पांचवें ओवर में 31 के योग पर शाहीन शाह आफरीदी (2-74) की गेंद पर बोल्ड हो गए। लेकिन इसके बाद गिल को कोहली ने भरपूर सहयोग दिया। इन दोनों ने 75 गेंदों पर 69 रनों की साझेदारी से दल को 18वें ओवर में 100 तक पहुंचा दिया। पिछले दो मैचों में शतकीय प्रहार जमाने वाले गिल को हालांकि अर्धशतक से पहले ही अबरार अहमद (1-28) ने बोल्ड मार दिया।

श्रेयस संग विराट ने तीसरे विकेट पर जोड़े 114 रन

फिलहाल बड़े मैचों के खिलाड़ी कोहली अलग ही अंदाज में थे और उन्हें श्रेयस अय्यर के रूप में योग्य सहयोगी मिल गया। इन दोनों के बीच 128 गेंदों पर 114 रनों की भागीदारी आ गई। यद्यपि श्रेयस पचासा पूरा करने के बाद खुशदिल शाह (1-43) के शिकार बन गए और हार्दिक पंड्या (आठ रन) भी जल्द लौट गए। लेकिन कोहली ने अक्षर पटेल (नाबाद तीन रन) की मौजूदगी में चौके से शतक पूरा करने के साथ भारतीय जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।

स्कोर कार्ड

इसके पू्र्व बाबर आजम (23 रन, 26 गेंद, पांच चौके) और चोटिल फखर जमां की जगह एकादश में शामिल इमाम-उल-हक (10 रन) ने पाकिस्तान को सतर्क शुरुआत दी। दूसरी तरफ पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पांच शिकार करने वाले अनुभवी पेसर मो. शमी (0-48) पैर की तकलीफ से श्रेष्ठ रंग नहीं दिखा सके। खैर, हार्दिक पंड्या (2-31) ने नौवें ओवर में गेट खोला और बाबर आजम को विकेट के पीछे राहुल से कैच करा दिया तो अगले ओवर में अक्षर के थ्रो पर इमाम रन आउट हो गए (2-47)।

सऊद शकील व मो. रिजवान के बीच 104 रनों की भागीदारी

हालांकि इसके बाद सऊद शकील व मो. रिजवान ने धैर्य दिखाया और निगाहें जमाने के बाद 144 गेंदों पर 104 रनों की साझेदारी से पाकिस्तान की गाड़ी पटरी पर लौटा दी। लेकिन 34वें ओवर में अक्षर (1-49) ने रिजवान को बोल्ड मारा तो टीम फिर लड़खड़ाती दिखी क्योंकि 14 रनों की वृद्धि पर तीन बल्लेबाज लौट गए। इनमें पंड्या ने शकील की पारी पर विराम लगाया तो रवींद्र जडेजा (4) को बोल्ड मारा (5-165)।

सोमवार का मैच : न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश (ग्रुप ए, रावलपिंडी) भारतीय समयानुसार अपराह्न 2.30 बजे।

Exit mobile version