Site icon hindi.revoi.in

बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन : किदाम्बी श्रीकांत, प्रणय और लक्ष्य भी अंतिम आठ में पहुंचे

Social Share

हुएल्वा (स्पेन), 17 दिसंबर। मौजूदा चैंपियन भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु के बाद पुरुष एकल में उतरे देश के तीनों स्पर्धियों – किदाम्बी श्रीकांत, एच.एस. प्रणय और लक्ष्य सेन ने भी यहां चल रही बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विश्व चैंपियनशिप में यह  पहला मौका है, जब तीन भारतीय खिलाड़ियों ने पुरुष एकल के अंतिम आठ में जगह बनाई है।

विश्व रैंकिंग में 14वें क्रम के शटलर श्रीकांत ने गुरुवार को कोर्ट नंबर एक पर खेले गए अंतिम 16 के मैच में चीनी खिलाड़ी लू गुआंग जू को 40 मिनट में 21-10, 21-15 से शिकस्त दे दी। 12वीं सीड श्रीकांत की अब नीदरलैंड्स के मार्क कालोव से सामना होगा। इन दोनों खिलाड़ियों का पहली बार आमना-सामना होगा।

प्रणय ने सीडेड डेनिस रासमुस की चुनौती तोड़ी

उधर एच.एस. प्रणय ने उलटफेर युक्त मुकाबले में 11वें वरीय डेनमार्क के रासमुस गेम्के को बाहर किया। हालांकि 32वीं रैंकिंग के प्रणय को एक घंटा 16 मिनट तक जूझना पड़ा और उन्होंने पहला गेम गंवाने के बाद 16-21,21-8, 22-20 से जीत हासिल की। प्रणय का सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए अब सिंगापुर के लो केन येव से सामना होगा, जिन्हें वह पूर्व की दो मुलाकातों में हरा चुके हैं।

वहीं पिछले दौर में बड़ा उलटफेर करते हुए 15वें वरीय जापानी केंटा निशिमोटो को बाहर कर चुके 20 वर्षीय लक्ष्य ने रात्रिकालीन सत्र में ग्वाटेमाला के केविन कोर्डन से सिर्फ 32 मिनट में 21-13, 21-8 से मात दे दी। लक्ष्य के सामने अब चीनी स्पर्धी झाओ जुन पेंग की चुनौती होगी। दोनों खिलाड़ी पहली बार आमने-सामने होंगे।

सिंधु के सामने विश्व नंबर एक ताइ जू यिंग की कड़ी चुनौती

प्रतियोगिता के सभी क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले जाने हैं और इसकी शुरुआत कोर्ट नंबर एक पर 26 वर्षीया हैदराबादी स्टार पीवी सिंधु बनाम विश्व नंबर एक ताइवानी खिलाड़ी ताइ जू यिंग मुकाबले से होगी। इन दोनों की यह 20वीं मुलाकात होगी, जिनमें जू यिंग का स्कोर 14-5 है।

Exit mobile version