Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम बंगाल विधानसभा में चले लात-घूंसे, शुभेंदु अधिकारी समेत 5 भाजपा विधायक निलंबित

Social Share

कोलकाता, 28 मार्च। पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के विधायकों में मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद शुभेंदु अधिकारी समेत पांच भाजपा विधायकों को सदन से निलंबित भी किया गया है।

इस बीच भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय समन्वयक अमित मालवीय ने घटना का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मुख्य सचेतक मनोज तिग्गा सहित अन्य भाजपा विधायक सदन के पटल पर रामपुरहाट हत्याकांड पर चर्चा की मांग कर रहे थे। इस दौरान टीएमसी विधायकों ने तिग्गा सहित अन्य भाजपा सदस्यों पर हमला कर दिया। उन्होंने पूछा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आखिर क्या छुपाना चाहती हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा विधायक मनोज तिग्गा और टीएमसी विधायक असित मजूमदार के बीच मारपीट हुई। इसमें असित मजूमदार को चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। भाजपा के निलंबित विधायकों में शुभेंदु अधिकारी सहित मनोज तिग्गा, नराहरी महतो, शंकर घोष, दीपक बर्मन शामिल हैं।

Exit mobile version