Site icon hindi.revoi.in

जॉर्डन की संसद में चले लात-घूंसे, एक-दूसरे से भिड़े सांसद

Social Share

अम्मान, 29 दिसंबर। जॉर्डन की संसद में मंगलवार को हास्यास्पद नजारा देखने को मिला, जब स्पीकर द्वारा एक सांसद को बाहर निकलने के लिए कहने के बाद विवाद इतना बढ़ा कि हाथापाई तक हो गई और बहस के बाद सांसद एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लगे। दिलचस्प यह रहा कि इस घटना का स्थानीय टीवी चैनल पर प्रसारण भी हो रहा था।

स्पीकर द्वारा एक सांसद बाहर निकालने के आदेश पर हुआ विवाद

यह घटना तब हुई, जब संसद में संविधान में प्रस्तावित संशोधनों पर बहस हो रही थी। सत्र के दौरान अनुचित टिप्पणी पर एक सांसद द्वारा माफी मांगने से इनकार करने पर उसे बाहर जाने को कहा गया। इसके बाद सांसदों में हाथापाई हो गई और वे एक-दूसरे पर घूंसे चलाने लगे।

स्थानीय टीवी चैनल पर स्ट्रीम हो रही थी घटना

यह घटना स्थानीय टीवी चैनल पर स्ट्रीम हो रही थी। राज्य मीडिया पर लाइव फुटेज में कई सांसदों को एक-दूसरे को घूंसा मारते हुए दिखाया गया। घूंसे चलने के दौरान एक सांसद जमीन पर गिर गया जबकि कुछ चिल्लाते नजर आए। संसद में कुछ देर के लिए अराजक माहौल बन गया था।

सत्र में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी एक सांसद खलील अतियेह ने कहा, ‘एक मुद्दे पर बहस हो रही थी, जो बाद में लड़ाई में तब्दील हो गई। उन्होंने कहा, ‘हमारे लोगों द्वारा किया गया यह व्यवहार अस्वीकार्य है। ऐसी घटनाएं हमारे देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाती हैं।’

Exit mobile version